Guest Teachers Protest Against Unfulfilled Salary Increase Promises in Dehradun वेतन वृद्धि के मुद्दे पर अतिथि शिक्षक खफा, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGuest Teachers Protest Against Unfulfilled Salary Increase Promises in Dehradun

वेतन वृद्धि के मुद्दे पर अतिथि शिक्षक खफा

शिक्षा मंत्री पर वादे से मुकरने का लगाया आरोप देहरादून, मुख्य संवाददाता। अतिथि

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 24 May 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
वेतन वृद्धि के मुद्दे पर अतिथि शिक्षक खफा

देहरादून। अतिथि शिक्षकों ने वेतन वृद्धि और पद सुरक्षित किये जाने के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री पर कोरे आश्वासन दिए जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है। अतिथि शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा कि विगत दो सालों से शिक्षा मंत्री की ओर से वेतन वृद्धि और 2015 के अतिथि शिक्षकों के पदों को सुरक्षित किए जाने का वादा किया गया था। बकायदा शासन और विभागीय बैठक में भी यह सहमति बनी, लेकिन कई माह गुजर जाने के बावजूद भी इन बिंदुओं पर न तो कार्यवाही हुई और न कोई शासनादेश निकला। अतिथि शिक्षक अल्प वेतन में कार्य कर रहे हैं।

शिक्षण कार्य के अलावा अन्य गैर शैक्षणिक कार्य भी कर रहे। उन्होंने कह कि दस साल बाद भी अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त दिखाया जा रहा है। ऐसा लगता है कि अतिथि शिक्षकों के प्रति सरकार और विभाग संवेदनहीन हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री पिछले दो साल से वेतन बढ़ाने की बात कह रहे हैं। प्रस्ताव शासन को जाते हैं, लेकिन वही लंबित हो जाते हैं। शिक्षा मंत्री की बात या तो वित्त विभाग के अधिकारी नहीं मान रहे या मंत्री अतिथि शिक्षकों को वेतन वृद्धि पर गम्भीर नहीं हैं। उन्होंने कहा इस महंगाई में इतने कम वेतन में कार्य चलाना मुश्किल है। मंत्री अपना वायदा पूरा करे। वेतन वृद्धि करें और अतिथि शिक्षकों के भविष्य के लिए कोई नीति बनाए, नहीं तो अतिथि शिक्षक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।