Many posts like Jildaar Sinchpal Tubewell Driver will be abolished UP Government has issued order यूपी में खत्म हो जाएंगे जिलेदार, सींचपाल-नलकूप चालक जैसे कई पद; सरकार ने जारी किया आदेश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMany posts like Jildaar Sinchpal Tubewell Driver will be abolished UP Government has issued order

यूपी में खत्म हो जाएंगे जिलेदार, सींचपाल-नलकूप चालक जैसे कई पद; सरकार ने जारी किया आदेश

सिंचाई विभाग में नौकरी ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगने वाला है। यूपी सरकार इस विभाग के जिलेदार, सींचपाल, नलकूप चालक, पेंटर, टरबाइन मिस्त्री, बढ़ई, फिटर जैसे कई पदों को खत्म करने जा रही है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मेरठ, मुख्य संवाददाताSat, 24 May 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में खत्म हो जाएंगे जिलेदार, सींचपाल-नलकूप चालक जैसे कई पद; सरकार ने जारी किया आदेश

यूपी में सिंचाई विभाग में नौकरी ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगने वाला है। यूपी सरकार इस विभाग के जिलेदार, सींचपाल, नलकूप चालक, पेंटर, टरबाइन मिस्त्री, बढ़ई, फिटर जैसे कई पदों को खत्म करने जा रही है। ऐसे पदों को समाप्त करने के लिए शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। अब वित्त विभाग की सहमति मिलते ही सिंचाई विभाग इन पदों को समाप्त कर देगा। शासन के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि वेतन समिति की ओर से मुख्य सचिव को दी रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंचाई विभाग में जिलेदार, सींचपाल, नलकूप चालक, टरबाइन मिस्त्री, बढ़ई, फिटर, पेंटर आदि पद जो रिक्त हैं, उन्हें समाप्त घोषित किया जाए। जो कार्यरत हैं उनकी सेवानिवृत्ति के बाद पद समाप्त किए जाएं।

इसी तरह टेलीफोन ऑपरेटर, वेट क्लर्क, टिण्डैल, नायब टिण्डैल, रनर आदि पदों को भी मृत संवर्ग घोषित करने को कहा है। सिंचाई विभाग में राजस्व संवर्ग में उप राजस्व अधिकारी और जिलेदार के रिक्त पद भी समाप्त करने को कहा है। नलकूप चालक और सींचपाल पदों पर कहा कि इस संवर्ग को मृत संवर्ग घोषित किया जाए।

अपर मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर कहा है कि वित्त विभाग की सहमति से आदेश जारी कर दिया जाए। इसके बाद से मेरठ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में कर्मचारियों ने आंदोलन प्रारंभ कर दिया है। चार जून को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन होगा। 20 जून को लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे।

सिंचाई विभाग के स्कूल, डिस्पेंसरी भी ट्रांसफर होंगे

सिंचाई विभाग की डिस्पेंसरी को चिकित्सा विभाग में और प्राइमरी स्कूलों को बेसिक शिक्षा विभाग में ट्रांसफर करने को कहा गया है। कहा गया है कि यदि चिकित्सा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग में ट्रांसफर में कोई दिक्कत हो तो वहां के पदों को मृत संवर्ग घोषित किया जाए।

सिंचाई विभाग के कई संवर्ग हो रहे समाप्त

संयुक्त मोर्चा सिंचाई विभाग जिलामंत्री विकास कुमार त्यागी ने बताया, शासन की ओर से आदेश जारी कर सिंचाई विभाग के कई पदों को समाप्त किया जा रहा है। इसे लेकर सिंचाई विभाग संयुक्त मोर्चा का गठन हुआ है। लखनऊ तक लड़ाई लड़ी जाएगी।

इस तरह पद होंगे समाप्त
● टेलीफोन ऑपरेटर, वेट क्लर्क, टिण्डैल, नायब टिण्डैल, रनर के 3412 पद मृत संवर्ग घोषित होंगे
● उप राजस्व अधिकारी के 137 में से 45 रिक्त पद, जिलेदार के 600 में से रिक्त 283 पद समाप्त होंगे
● नलकूप चालक के 1047, सींचपाल के 960 रिक्त पद समाप्त होंगे, सेवानिवृत्ति के बाद अन्य पद भी समाप्त होंगे
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |