बारात में डांस के दौरान हुआ विवाद, मौसा के घर आए वकील की डंडा मारकर हत्या, चार गिरफ्तार
जौनपुर जिले में तेजीबजार थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में शुक्रवार की रात आई बारात में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में अपने मौसा के यहां रिश्तेदारी में आए युवा अधिवक्ता की मौत हो गई।

यूपी के जौनपुर जिले में तेजीबजार थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में शुक्रवार की रात आई बारात में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में अपने मौसा के यहां रिश्तेदारी में आए युवा अधिवक्ता की मौत हो गई। पुलिस ने नामजद चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जिले में तेजीबाजार थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी 30 वर्षीय युवा अधिवक्ता रणजीत विश्वकर्मा शुक्रवार को अपने मौसा की लड़की की शादी में अपने साथियों के साथ आया था, रात में जब बाराती डांस कर रहे थे, तभी एक बाराती का मोबाइल चोरी हो गया। यह बात जब घरातियों को पता चली तो एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप करने लगे। इसी बात को लेकर घरातियों में ही आपस में मारपीट हो गई।
इसी बीच किसी ने एक डण्डा अधिवक्ता रणजीत के सिर पर मार दिया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा, आनन फानन में परिजन सदर अस्पताल ले गये जहा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर कुछ देर में मौके पर पहुंची तेजीबजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिवक्ता रणजीत विश्वकर्मा की इसी महीने की 11 में को शादी हुई थी, शादी के 12 दिन बाद ही शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में उसकी मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि मृतक अधिवक्ता के चाचा राम उजागिर विश्वकर्मा एडवोकेट ने तहरीर देकर कपूरचन्द विश्वकर्मा जो मृतक के मौसा के सगे भाई है, लकी विश्वकर्मा पुत्र कपूर चंद विश्वकर्मा और उनके दो रिश्तेदार राजन विश्वकर्मा व अशोक विश्वकर्मा के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप लगया है। तेजीबजार पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।