यात्रा का आभूषण और पैसा लौटाया
Jaunpur News - आरपीएफ प्रभारी जंघई ने एक महिला यात्री के लाखों रुपये के आभूषण और सामान लौटाए। महिला, रेखा देवी, गुजरात से प्रयागराज जा रही थीं और जल्दी में अपना बैग ट्रेन में भूल गईं। आरपीएफ ने तत्परता से कार्य करते...

जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। आरपीएफ प्रभारी जंघई ने महिला यात्री के लाखों रुपये के आभूषण और सामान वापस कर दिए। पूरा सामान मिलते ही महिला और परिजनों ने आरपीएफ प्रभारी जंघई आलोक तिवारी के प्रति आभार जताया। रेखा देवी पत्नी अवधेश कुमार शुक्ल गुजरात से ओखा एक्सप्रेस से रिजर्वेशन करवाकर गुजरात से प्रयागराज शुक्रवार की रात में जा रही थी। रात करीब 11 बजे प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर उतर गई। जल्दबाजी में उतरते समय वे अपना बैग अपने बर्थ पर ही भूल गईं। कुछ समय बाद ट्रेन प्रयागराज रेलवे स्टेशन से छूट गई। तब उन्हें होश आया कि बैग ट्रेन में छूट गया है।
इस पर उन्होंने सारे प्रकरण की जानकारी कंट्रोल रूम को दिया और कंट्रोल रूम ने तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ विभाग जंघई को अवगत कराया। जैसे ही उक्त ट्रेन रात 12 बजकर 48 मिनट पर जंघई रेलवे स्टेशन पर रूकी तो आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक कुमार तिवारी ने बैग बरामद करके लौटा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।