आगामी मानसून सीजन के लिए अभी से अलर्ट रहे अधिकारी: डीएम
जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने मानसून सीजन की तैयारियों के लिए सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने और कार्य योजना पर अमल करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों का मलबा हटाने, नालियों की सफाई करने और जल...

जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने आगामी मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन के अधिकारियों, सड़क, विद्युत, सिंचाई, खाद्य विभाग को अभी से तैयारी करने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने जिलाधिकारी जिले के सभी एसडीएम, बीडीओ, ईओ, सिंचाई विभाग और सड़क से संबंधित विभागों की बैठक में कहा आगामी मानसून सीजन के मद्देनजर अभी से अलर्ट रहकर कार्य योजना पर अमल करना होगा। उन्होंने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को सड़कों का मलबा हटाने और नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने पीएमजीसवाई पोखरी और एनपीसीसी द्वारा मलबा हटाने को लेकर की जा रही कार्यवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर समय से मलबा नहीं हटाया गया तो आपदा ऐक्ट में कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत मानसून अवधि में नियमित अंतराल में नालियों की सफाई करने, विगत वर्षों में जिन क्षेत्रों में जल बहाव हुआ है उन पर विशेष निगरानी रखने और जल के प्राकृतिक बहाव में अवरोध पैदा कर रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि कूड़े का सही तरीके से निस्तारण किया जाए। मानसून में जिन स्थानों पर ज्यादा जल भराव होता है उन स्थानों को चिन्हित करते हुए लोगों को शिफ्ट करने को लेकर भवन चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम जोशीमठ को मारवाड़ी से जोशीमठ तक नालियों में लोहे के तार वाली जाली लगाने को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को मानसून से पहले नहर व नालों की साफ सफाई करने के साथ ही सिंचाई खंड थराली को पन्ती गदेरे के मलबा निस्तारण को लेकर कार्यवाही करने और सिंचाई खंड गोपेश्वर को बुराली गदेरे का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।