Norwegian Man Sleeps Through Ship Collision in Trondheim नींद इतनी गहरी, घर से पोत टकराने पर भी नहीं उठा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNorwegian Man Sleeps Through Ship Collision in Trondheim

नींद इतनी गहरी, घर से पोत टकराने पर भी नहीं उठा

नॉर्वे के ट्रोंडहेम में एक आदमी इतनी गहरी नींद में था कि उसके घर से एक बड़ा पोत टकराने के बाद भी उसे पता नहीं चला। जहाज ने उसके बगीचे की दीवार तोड़कर घर में प्रवेश किया। पड़ोसियों ने घंटों दरवाजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
नींद इतनी गहरी, घर से पोत टकराने पर भी नहीं उठा

ओस्लो, एजेंसी। नॉर्वे के ट्रोंडहेम में एक आदमी इतनी गहरी नींद में था कि उसके घर से एक बड़ा पोत टकराने के बाद भी उसे कुछ पता नहीं चला। 135 मीटर लंबा कंटेनर पोत ऊंची लहरों के कारण संतुलन खो बैठा और अचानक उसके बगीचे की दीवार तोड़कर घर में घुस आया। जोहान हेलबर्ग गहरी नींद में थे और जहाज के बगीचे में फंसे होने के बावजूद जाग नहीं पाए। जब पड़ोसी भागकर उनके घर पहुंचे तो कई घंटों तक दरवाजा बजाने के बावजूद भी वह नहीं जागे। आखिर में पड़ोसी ने खिड़की पर चढ़कर उसे आवाज लगाई और जगाया। पड़ोसी ने जब उससे पूछा कि तुम्हारे घर के आगे एक बड़ा सा पोत फंस गया है, क्या तुमने उसे देखा।

हेलबर्ग ने इसे मजाक समझकर पड़ोसी को घर जाने को कह दिया। आखिर में जब उसे इसका पता चला तो उसके होश उड़ गए। पोत उसके बेडरूम से महज कुछ ही फीट की दूरी पर धंसा पड़ा था। पड़ोसियों ने कहा कि हेलबर्ग ने नशा किया हुआ था। हालांकि, पुलिस ने इन बातों से इनकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।