Allegations of Misuse of Government Funds in Municipal Development Works सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन पर सरकारी धन की बंदरबांट का लगाया आरोप, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsAllegations of Misuse of Government Funds in Municipal Development Works

सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन पर सरकारी धन की बंदरबांट का लगाया आरोप

नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सभासदों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया एक कर्मचारी के घर पर संपन्न हुई और सीवर लाइन बिछाने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 24 May 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन पर सरकारी धन की बंदरबांट का लगाया आरोप

नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत किए जाने वाले विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सभासदों ने शनिवार को अधिकाशी अधिकारी और पालिकाध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी। सभासदों ने आरोप लगाया कि सरकारी धन की बंदरबांट के लिए नगर पालिका के एक कर्मचारी के घर पर टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई। पालिका कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे सभासदों ने कहा कि इन दिनों नगर क्षेत्र में सीवर लाइन और पेयजल लाइन बिछाई जा रही है। इसके तहत शहर की सड़कों की खुदाई की है। सीवर लाइन बिछाने के बाद खुदी हुई सड़कों को बनाने की जिम्मेदारी निर्माणदायी एंजेसी की है।

लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने कुछ दिन पहले इन खुदी हुई सड़कों की मरम्मत के लिए 90 लाख के टेंडर जारी किए। सभासदों ने आरोप लगाया कि पूरी टेंडर प्रक्रिया नगर पालिका के एक कर्मचारी के निजी आवास पर संपन्न कराई गई। साजिश के तहत कर्मचारी को कुछ दिन पहले अवकाश पर भेजा गया। जिसके बाद टेंडर फार्म भरवाने से लेकर टेंडर देने तक की प्रक्रिया अवकाश पर गए कर्मचारी के घर पर ही पूरी की गई। बोर्ड बैठक में टेंडर प्रक्रिया के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है। सभासदों ने आरोप लगाया है कि नगर पालिकाध्यक्ष समेत अधिकारी, कर्मचारी सरकारी धन की बंदरबांट करना चाहते हैं। जिन सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी सीवर लाइन बिछाने वाली एजेंसी की है, उन सड़कों की मरम्मत के लिए गुपचुप तरीके से टेंडर जारी किए गए हैं। सभासदों ने सवाल किया कि आखिर एक कर्मचारी के घर में क्यों टेंडर प्रक्रिया संपन्न कराई गई। प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ सभासद धर्मेंद्र ठाकुर, अंकित जोशी, सबल सहरावत, लवलेश शर्मा, भारत कालरा, सुमनलता, पूनम तोमर, गंगा गुरुंग, सुमन काशव, सोनिया वर्मा, पूजा राणा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।