शिक्षकों ने किया समर कैंप का विरोध
27 मई से 2 जून तक गर्मियों की छुट्टी में होने वाले भारतीय भाषा समर कैंप का शिक्षकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने उप शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर समर कैंप को...

27 मई से दो जून तक गर्मियों की छुट्टी में हर स्कूल में लगने वाले भारतीय भाषा समर कैंप का शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। समर कैंप को निरस्त करने की मांग को लेकर उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रायपुर के पदाधिकारियों ने शनिवार को उप शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल को ज्ञापन दिया। संघ रायपुर के अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी ने कहा कि अन्य कर्मचारी को प्रतिवर्ष मिलने वाले 30 उपार्जित अवकाश के स्थान पर शिक्षकों को ग्रीष्म अवकाश प्रदान किया जाता है। जिसका उपयोग शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित कार्यों को संपादित करने के लिए करते हैं। परंतु इस सप्ताह जारी विभिन्न विभागीय आदेशों के अनुसार ग्रीष्म अवकाश के प्रथम दिवस 27 मई से एक सप्ताह का "भारतीय भाषा समर कैंप" आयोजित किया जाना है।
जिसमें सभी विद्यालय तथा शिक्षकों को प्रतिभाग करना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।