when wife went to her parental home he made daughter a victim of lust shameful act of father in sambhal पत्नी मायके गई तो बेटी को बनाया हवस का शिकार, संभल में बाप की शर्मनाक करतूत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newswhen wife went to her parental home he made daughter a victim of lust shameful act of father in sambhal

पत्नी मायके गई तो बेटी को बनाया हवस का शिकार, संभल में बाप की शर्मनाक करतूत

पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता पिता-पुत्री के संबंधों का हवाला देती रही लेकिन पिता ने नहीं सुनीं। रेप के बाद आरोपी ने बेटी को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डरी सहमी पीड़िता ने फोन कर मां को जानकारी दी। महिला घर पहुंची और बेटी को लेकर थाने पहुंची।

Ajay Singh संवाददाता, संभलSat, 24 May 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी मायके गई तो बेटी को बनाया हवस का शिकार, संभल में बाप की शर्मनाक करतूत

यूपी के संभल में एक बाप की शर्मनाक करतूत सामने आई है। उसकी पत्नी मायके गई तो घर में अपनी बेटी को ही हवस का शिकार बना दिया। संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले इस कलयुगी पिता की पीड़ित बेटी इंटर की छात्रा है। आरोपी पिता ने बेटी को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद भी पीड़िता ने हिम्मत दिखाई। उसने मां को फोन कर घटना के बारे में बताया। मां पीड़ित बेटी को लेकर थाने पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती इंटर की छात्रा है। गुरुवार सुबह छात्रा घर पर अकेली थी जबकि मां मायके गई थी। भाई स्कूल गया था। दिन में करीब 11 बजे बेटी को पिता ने कमरे में बुलाया और बुरी नीयत से दबोच लिया। पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया, पीड़िता पिता-पुत्री के संबंधों का हवाला देती रही लेकिन पिता ने नहीं सुनीं। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने बेटी को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें:बच्चों को मोबाइल पर पॉर्न दिखाने वाले टीचर 3 साल की सजा; जुर्माना भी लगा

डरी सहमी पीड़िता ने फोन कर मां को जानकारी दी। महिला घर पहुंची और बेटी को लेकर थाने पहुंची। महिला ने बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने दुष्कर्म की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।

मजदूरी करता है आरोपी, शराब पीने का है आदती

हजरतनगर गढ़ी थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी मजदूरी करता है। वह शराब पीने का आदती है। आरोपी अक्सर पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता है। दूसरी तरफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पीड़िता का मेडिकल कराया और फिर उसके बयान दर्ज कराने के लिए बाल कल्याण समिति भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:सीमा हैदर ने जिस बार्डर से की भारत में एंट्री, वहां और कड़ी की गई चौकसी

क्या बोली पुलिस

एएसपी डॉ.श्रीश्चंद्र ने बताया कि बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म के इस मामले के सामने आते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसका चालान कर दिया गया। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जा रहा है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |