चैट नोटिफिकेशन्स के लिए WhatsApp ला रहा बड़े काम का फीचर, हर यूजर के लिए जरूरी
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी अब कंपनी मेसेज नोटिफिकेशन्स को मैनेज करने वाला फीचर लाने की तैयारी कर रही है। इसकी मदद से यूजर एक बार में सेलेक्टेड लिस्ट के चैट नोटिफिकेशन्स को म्यूट कर सकते हैं।

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी अब कंपनी मेसेज नोटिफिकेशन्स को मैनेज करने वाला फीचर लाने की तैयारी कर रही है। यह बड़े काम का फीचर है। इसकी मदद से यूजर एक बार में सेलेक्टेड लिस्ट के चैट नोटिफिकेशन्स को म्यूट कर सकते हैं। वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.17.27 में देखा है। आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में।
WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर किसी भी लिस्ट की सभी चैट्स को म्यूट कर सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स को चैट लिस्ट्स पर टैप और होल्ड करने पर एक नया कॉन्टेक्स्ट मेन्यू दिखेगा। इसी में नोटिफिकेशन मैनेजमेंट फीचर मौजूद है। इस फीचर की मदद से यूजर सेलेक्टेड लिस्ट के सभी कन्वर्सेशन को एक बार में म्यूट कर सकेंगे।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
बीटा टेस्टिंग के बाद आएगा स्टेबल अपडेट
WABetaInfo की मानें तो यही ऑप्शन यूजर्स को लिस्ट सेटिंग्स के अंदर भी मिलेगा। इससे कंपनी यूजर्स को अलग-अलग चैट्स से रिसीव होने वाले नोटिफिकेशन्स का और बेहतर कंट्रोल ऑफर करना चाह रही है। अभी की बात करें, तो यूजर्स को हर चैट को अलग-अलग सेलेक्ट करके उसे म्यूट करना पड़ता है, जिसमें काफी समय खर्च होता है। नया फीचर इस परेशानी को दूर करके यूजर्स के समय की भी बचत करेगा।
यह फीचर उस वक्त यूजर्स के बहुत काम आ सकता है, जब उन्हें कुछ चुनिंदा लोगों से थोड़े समय के लिए डिसकनेक्ट होना हो। वॉट्सऐप का यह फीचर अभी अंडर डिवेलपमेंट है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।