मकरीयार को हराकर चंदौली की टीम फाइनल में पहुंची
इंगलिश गांव में पंचायत स्तरीय सदभावना क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाईनल में चंदौली गंगौली ने लकड़ी मकरियार को 34 रन से हराया। चंदौली ने 158 रन बनाए, जिसमें अजीत ने 54 रन बनाए। मकरियार की टीम 124...

मैरवा। एक संवाददाता। इंगलिश गांव में चल रहे पंचायत स्तरीय सदभावना क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाईनल में चंदौली गंगौली की टीम ने लकड़ी मकरियार को 34 रन से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। टास जीकर खेलने उतरी चंदौली की टीम ने सात विकेट खोकर पंद्रह ओवर में 158 रन बनाया।जिसमें अजीत के 22 गेंद में 54 रन महत्वपूर्ण रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मकरियार की टीम की शरूआत अच्छी रही बाद में टीम अजीत यादव और सलमान के दो दो विकेट से टीम का मध्यक्रम लडखड़ा गया। टीम पंद्रहवे ओवर में 124 रन पर आल आउट हो गई।मैन आफ मैच अजीत यादव को दियया गया।
इस दौरान मुखिया तनवीर अहमद,हारून खान,शेख नूरशेद,कैफ अंसारी समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।