Vivo का नया फोन, मिल सकती है 6500mAh की बैटरी, सेल्फी कैमरा 50MP का, लॉन्च जल्द
वीवो X200 FE का इंतजार कर रहे इंडियन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। यह फोन BIS पर लिस्ट हो गया है। BIS लिस्टिंग से यह माना जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट अब नजदीक है। लीक के अनुसार फोन 50MP के सेल्फी कैमरा और 6500mAh की बैटरी से लैस होगा।

वीवो X सीरीज का नया फोन- Vivo X200 FE बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। हाल में इसे थाइलैंड, मलेशिया और यूरोप के सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म्स पर देखा गया था। अब यह फोन BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर भी लिस्ट हो गया है। फोन के बीआईएस पर लिस्ट होने की जानकारी Xpertpick ने दी है। लिस्टिंग के अनुसार वीवो के इस अपकमिंग फोन का मॉडल नंबर V2503 है। इस लिस्टिंग से अब यह माना जा रहा है कि फोन का इंडिया लॉन्च ज्यादा दूर नहीं है।
बीआईएस की लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, लीक रिपोर्ट में वीवो के इस नए फोन के बारे में कई जानकारिया दे दी गई हैं। तो आइए जानते हैं कि वीवो का यह फोन किन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है वीवो का नया फोन
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.31 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह फोन दो वेरिएंट- 12जीबी+256जीबी और 16जीबी+256जीबी में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया जा सकता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस भी शामिल हो सकता है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएगा। सेल्फी के लिए आपको इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसार फोन में कंपनी 6500mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड FunTouch 15 पर काम करेगा। इस फोन के ओएस की कंपनी तीन साल तक अपग्रेड भी दे सकती है। फोन की कीमत की बात करें, तो यह भारत में 50 से 60 हजार रुपये के बीच के प्राइसटैग के साथ आ सकता है।
(Photo: viettablet)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।