Action Looms for 217 Asha Workers in Basti Due to Poor Performance in Institutional Deliveries खराब प्रगति पर 217 आशाओं पर लटकी कार्रवाई की तलवार, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAction Looms for 217 Asha Workers in Basti Due to Poor Performance in Institutional Deliveries

खराब प्रगति पर 217 आशाओं पर लटकी कार्रवाई की तलवार

Basti News - बस्ती। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कार्य कर रही आशा कार्यकर्ताओं की हुई समीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 24 May 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
खराब प्रगति पर 217 आशाओं पर लटकी कार्रवाई की तलवार

बस्ती। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कार्य कर रही आशा कार्यकर्ताओं की हुई समीक्षा में जिले की 217 आशाओं का काम संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। गर्भवती को मोटीवेट कर संस्थागत प्रसव कराने में अधिकांश आशाएं असफल हैं। जिनकी सूची तैयार कर उन पर कार्रवाई की बात कही गई है। जिले में 14 सीएचसी और नगरीय क्षेत्र बस्ती में आशा तैनात हैं। 2300 से अधिक आशा कर्मी तैनात हैं, जिनके कार्यों की समीक्षा हुई तो 217 के कार्य ठीक नहीं पाए गए। बताया गया कि ये आशा कार्यकर्ता संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के अलावा निजी लाभ के लिए प्राइवेट प्रसव की ओर भाग रही हैं, इससे प्रसव दर गिर गया है।

अब डीएम ने न्यूनतम उपलब्धि वाली इन सभी आशाओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सभी सीएचसी की तुलना में सल्टौआ और रामनगर में आशाओं की लापरवाही अधिक दिखी है। सीएमओ ने सभी एमओआईसी को इन आशाओं की सूची उपलब्ध कराते हुए समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन ब्लॉकों की इतनी आशाएं दिखीं लापरवाह हर्रैया, रुधौली और परशुरामपुर में पांच-पांच, विक्रमजोत-कप्तानगंज में चार-चार, दुबौलिया में 18, गौर में 24, मरवटिया 16, बहादुरपुर 23, कदुरहा 12, बनकटी 24, सांऊघाट 22, सल्टौआ 28, रामनगर 27 आशाएं न्यूनतम उपलब्धि की सूची में शामिल हैं। सूची में शामिल न्यूनतम उपलब्धि हासिल करने वाली आशाओं को चेतावनी-पत्र जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। सुधार नहीं होने की दिशा में संबंधित पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। संस्थागत प्रसव और टीकाकरण की स्थिति में सुधार के लिए कहा गया है। - डॉ. राजीव निगम, सीएमओ, बस्ती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।