सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी का विरोध, सौंपा ज्ञापन
Kausambi News - चायल में वकीलों ने सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी का विरोध किया। तहसील परिसर में बैठक आयोजित कर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। वकीलों का कहना है कि पिछली बढ़ोत्तरी से जनता प्रभावित हुई है और अब फिर से वृद्धि...

सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी को लेकर शनिवार को चायल के वकीलों ने जबरदस्त विरोध किया। वकीलों ने तहसील परिसर स्थित सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन से सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी का पुरजोर विरोध किया गया। बैठक मे सर्किल रेट कम किए जाने का प्रस्ताव पारित कर डीएम को संबोधित ज्ञापन वकीलों ने उपनिबंधक को सौंपा। चायल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील चायल में छह अक्तूबर वर्ष-2022 में तत्कालीन उप निबंधक से बढ़ाए गए अव्यवहारिक सर्किल रेट से चायल की जनता अभी उबर नहीं पा रही है। ढाई साल के अंदर फिर से सर्किल रेट बढ़ाने की पूरी तैयारी हो चुकी है।
बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि नगर पालिका भरवारी और नगर पंचायत सरायअकिल के प्रस्तावित आवासीय भूमि में 500 रुपया, वाणिज्यिक दर 21 हजार, 20 हजार और 19 हजार और कृषि भूमि पर 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर से अधिक वृद्धि न की जाए, चरवा नगर पंचायत में आवासीय भूमि पर 500, वाणिज्यिक भूमि पर 14 हजार, 12 हजार और चायल नगर पंचायत में वाणिज्यिक भूमि पर 20 हजार, 18 हजार और 17 हजार रुपये कृषि योग्य भूमि पर 50 हजार प्रति हेक्टेयर से अधिक वृद्धि न की जाए। उन्होंने कहा कि चायल तहसील क्षेत्र की भौगोलिक बनावट के मुताबिक सर्किल रेट में अधिक वृद्धि कर जनता पर बोझ नहीं बढ़ाने का निवेदन किया है। कहा कि सर्किल रेट बढ़ोत्तरी की आपत्ति पर विचार नहीं किया गया तो बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एक जून से रजिस्ट्री का बहिष्कार कर आंदोलन करने को बाध्य होगा। अधिवक्ताओं ने डीएम को संबोधित एक ज्ञापन रजिस्ट्रार को सौंपा। इस मौके पर अधिवक्ता सगीर अहमद, धारासिंह, सुखलाल यादव, मो. आमिर, शनिचंद्र मिश्रा, शिवम ओझा, विजय तिवारी, नुरूत जमा, मो.शाहरुख, घनश्याम कुमार, धनंजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।