Truck Collision in Kohandaur Wedding Party Leaves One Dead and Three Injured ठेले में ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTruck Collision in Kohandaur Wedding Party Leaves One Dead and Three Injured

ठेले में ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत

Pratapgarh-kunda News - कोहंडौर में शादी समारोह के बाद चार लोग चाट का ठेला लेकर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 24 May 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
ठेले में ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत

कोहंडौर, हिन्दुस्तान संवाद। शादी समारोह में चाट लगाकर देर रात चार लोग ठेले पर सामान लादकर घर लौट रहे थे। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर ट्रक टक्कर मारता हुआ भाग निकला। ठेले के परखचे उड़ गए और चारों लोग घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर घायलों में शामिल महिला को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक की हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया। नगर पंचायत कोहंडौर के लाखीपुर वार्ड निवासी प्रेमलाल उमरवैश्य के 52 वर्षीय पुत्र भरतलाल अपने दो भतीजों 14 वर्षीय चंदन व 18 वर्षीय प्रियांशु पुत्र सुरेश कुमार तथा साथ में काम करने वाली पड़ोस की महिला 53 वर्षीय अमरावती देवी पत्नी रामचंद्र गौतम के साथ मकूनपुर इलाके के सुंदरपुर गांव में शादी समारोह में चाट का ठेला लगाने गए थे।

काम खत्म होने के बाद शुक्रवार रात करीब 11 बजे ठेले पर सामान लादकर घर लौट रहे थे। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर जयपुरिया स्कूल के पास पंहुचे थे कि सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मारते हुए भाग निकला। इससे सभी लोग घायल हो गए। ठेले के परखचे उड़ गए। सामान सड़क पर बिखर कर टूट गया। सूचना पर पंहुचे थाना प्रभारी धनंजय राय ने सभी घायलों को कोहंडौर अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टर ने अमरावती देवी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में चंदन और भरतलाल को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। प्रियांशु को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।