Candle Fire Destroys Home in Nagla Ramsundar Loss Estimated at Over 1 Lakh इटावा में मोमबत्ती से घर में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsCandle Fire Destroys Home in Nagla Ramsundar Loss Estimated at Over 1 Lakh

इटावा में मोमबत्ती से घर में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख

Etawah-auraiya News - बलरई क्षेत्र के नगला रामसुन्दर गांव में शुक्रवार रात एक घर में मोमबत्ती से बलरई क्षेत्र के नगला रामसुन्दर गांव में शुक्रवार रात एक घर में मोमबत्ती से

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 24 May 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में मोमबत्ती से घर में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख

बलरई क्षेत्र के नगला रामसुन्दर गांव में शुक्रवार रात एक घर में मोमबत्ती से आग लगने से गृहस्थी जलकर राख हो गई। घटना में करीब एक लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। रामसुन्दर के रहने वाले शिवराज सिंह भदौरिया उर्फ बंटू के घर में उनके बच्चों ने मोमबत्ती जलाई थी। अचानक मोमबत्ती गिरने से पास में रखे कपड़ों में आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने पास के सबमर्सिबल पंप को जेनरेटर से चालू कर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हालांकि सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझा ली गई थी। सामाजिक कार्यकर्ता के.पी. तौमर ने बताया कि बुधवार रात तेज आंधी में गांव के चार बिजली के पोल टूट गए थे, जिससे बिजली आपूर्ति बंद थी। इसी वजह से घर में मोमबत्ती जलाई गई, जिससे यह हादसा हुआ। शिवराज सिंह भदौरिया ने बताया कि आग से टीवी, फ्रिज, कपड़े, अनाज समेत एक लाख रुपये अन्य सामान जल गया। तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया कि लेखपाल पंकज कुमार को जांच के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।