Robbery at Mata Temple in Rupaidih Thieves Steal Gold and Silver Jewelry मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति के जेवर ले गए चोर, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRobbery at Mata Temple in Rupaidih Thieves Steal Gold and Silver Jewelry

मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति के जेवर ले गए चोर

Bahraich News - रुपईडीहा थाना के जमोग बाजार स्थित माता मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर मातारानी की मूर्ति के सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए। इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया है। पुजारी ने थाने में तहरीर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 24 May 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति के जेवर ले गए चोर

चरदा। रुपईडीहा थाना के जमोग़ बाजार स्थित माता मंदिर में ताला तोड़कर चोर मातारानी की मूर्ति के सोने, चांदी के आभूषण उठा ले गए। जिसके चलते श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है। पुजारी ने इसकी तहरीर थाने में दी है। रुपईडीहा थाने के जमोग बाजार स्थित पंडित राधेश्याम सरस्वती इंटर कालेज में परिसर के अंदर माता समय का मंदिर है। जिसमें मूर्ति के ऊपर चांदी का छत्र सोने का मुकुट,पायल आदि धारण किया हुआ था। शुक्रवार देर रात चोरों ने ताला तोड़कर सोने और चांदी के छत्र, मुकुट, पायल, जेवर आदि चोरी कर लिया। सुबह पुजारी ने जब मंदिर पहुंचे तो उसका पट खुला था और मूर्ति के गहने गायब थे।

विद्यालय के प्रबंधक कौशलेंद्र पांडेय ने बताया कि थाने में तहरीर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस तहकीकात कर रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त न होने की वजह से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। अब मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।