महागठबंधन ने प्रखंड समन्वय समिति का किया गठन
सिंहवाड़ा में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई, जिसमें प्रखंड समन्वय समिति का गठन किया गया। सभी दलों ने पंचायत स्तरीय समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया। आगामी रणनीति पर चर्चा के लिए 26 मई को बैठक...

सिंहवाड़ा। महागठबंधन के घटक दलों की बैठक शनिवार को सिंहवाड़ा में राजद के जिला महासचिव वैश्य विश्वनाथ चौधरी की अध्यक्षता और प्रखंड अध्यक्ष वसी अहमद बासित के संचालन में हुई। बैठक में प्रखंड समन्वय समिति का गठन किया गया। साथ ही बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से सभी दलों ने पंचायत स्तरीय समन्वय समिति गठन करने का निर्णय लिया गया। विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि नवगठित पंचायत समन्वय समिति के सदस्यों के साथ 26 मई को सिंहवाड़ा में बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सपीआई के अहमद अली तमन्ने, सीपीएम अंचल मंत्री अनिल महाराज, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रेयाज अहमद डेजी, भाकपा माले के सुरेंद्र पासवान, किसान सभा के जिलाध्यक्ष महेश दुबे, रामबाबू साह, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव दिलशाद अहमद चांद, राजद महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष देवनाथ चौपाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।