निर्वाची पदाधिकारी ने विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष से जरूरी कागजात व सामग्री की मांग की
निर्वाची पदाधिकारी ने विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष से जरूरी कागजात व सामग्री की मांग की निर्वाची पदाधिकारी ने विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष से जरूरी कागजात व सामग्

जमुई। नगर प्रतिनिधि जिला विधिज्ञ संघ के होने वाले चुनाव को लेकर बनाए गए निर्वाची पदाधिकारी सज्जन कुमार सिंह ने जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय को आगामी संघ चुनाव के संपादन के लिए जरूरी कागजात एवं आवश्यक सामग्री आपूर्ति करने के संबंध में उन्हें पत्र लिखा है। पत्र में निर्वाची पदाधिकारी ने अध्यक्ष से आग्रह किया है कि वे तत्काल विधिज्ञ संघ कार्यालय को आदेश दें कि वे नामांकन बही, मासिक रसीद बही, बायलॉज की एक प्रति, कार्यालय द्वारा तैयार मतदाता सूची, वर्ष 2023 की मतदाता सूची की प्रति व संघ के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों की सूची यथा शीघ्र उन्हें उपलब्ध करावें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।