Court Orders Case Against Father-Son Duo for Wedding Fraud and Dowry Demand शादी से मुकरने पर पिता-पुत्र पर दर्ज होगा केस, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCourt Orders Case Against Father-Son Duo for Wedding Fraud and Dowry Demand

शादी से मुकरने पर पिता-पुत्र पर दर्ज होगा केस

Basti News - बस्ती। जेएम द्वितीय अभिनव देवेश शुक्ल की अदालत ने शादी तय होने के बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 24 May 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
शादी से मुकरने पर पिता-पुत्र पर दर्ज होगा केस

बस्ती। जेएम द्वितीय अभिनव देवेश शुक्ल की अदालत ने शादी तय होने के बाद शादी नहीं करने व रुपये हड़पने के मामले में पिता-पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश कप्तानगंज पुलिस को दिया है। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कटइया गांव निवासी राजनंदिनी वर्मा ने अधिवक्ता वीरेंद्र चौधरी के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना-पत्र देकर कहा कि उसकी शादी ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा निवासी ग्राम सेवदा थाना पयागपुर जिला बहराइच के साथ तय हुई थी। 16 नम्बर 2024 को विपक्षीगण के कहने पर दहेज के नाम पर विभिन्न तिथियों पर दो लाख दो हजार रुपये तथा एक लाख का सामान दिया गया।

पुनः और तीन लाख रुपये की मांग की गई तो मना करने पर विपक्षीगण तय तिथि पर न विवाह सम्पन्न कराए और न ही आवेदिका के पिता के पिता को दहेज के नाम पर दिए गए कैश आदि वापस किए। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।