₹13999 में Oppo लाया धांसू 5G फोन, 6000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज का मजा Oppo A5x 5G launched in just 13999 rupees with 4GB ram and 128GB storage, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo A5x 5G launched in just 13999 rupees with 4GB ram and 128GB storage

₹13999 में Oppo लाया धांसू 5G फोन, 6000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज का मजा

ओप्पो ने बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A5x 5G पेश किया है और इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। इस फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है।  

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
₹13999 में Oppo लाया धांसू 5G फोन, 6000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज का मजा

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो की ओर से इसकी A-सीरीज में एक नया फोन Oppo A5x 5G शामिल किया गया है। इस फोन का नया वेरियंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया है और इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम रखी गई है। इस डिवाइस की सेल 25 मई, 2025 से शुरू हो रही है और इसे कंपनी के ई-स्टोर के अलावा Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

पावरफुल बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ आने वाले Oppo A5x 5G में IP65 रेटिंग वाला डिजाइन मिलता है, जो इसे धूल और नमी से सुरक्षा देता है। इसमें मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन दिया गया है और इसकी 360 डिग्री आर्मर बॉडी में फ्लैगशिप ग्रेड का रीइनफोर्स्ड ग्लास लगाया गया है। दावा है कि यह पिछले मॉडल के मुकाबले 160 प्रतिशत ज्यादा मजबूत है। इसे SGS-गोल्ड सर्टिफिकेशन दिया गया है।

ऐसे हैं Oppo A5x 5G के स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है और 4GB LPDDR4X रैम के साथ 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। इस फोन का स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo A5x 5G के बैक पैनल पर 32MP कैमरा सेटअप और सामने 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले Oppo A5x 5G में 6000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इस फोन को 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

इतनी है Oppo A5x 5G की कीमत

ओप्पो फोन मिडनाइट ब्लू और लेजर वाइट जैसे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। फोन की सेल 25 मई से शुरू होगी और इसे लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।