Noida Depot Passengers Struggle Due to Lack of Waiting Area Facilities नोएडा डिपो में बेहतर प्रतीक्षालय न होने के कारण यात्री परेशान, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Depot Passengers Struggle Due to Lack of Waiting Area Facilities

नोएडा डिपो में बेहतर प्रतीक्षालय न होने के कारण यात्री परेशान

-यात्रियों का कहना है कि तेज गर्मी, धूल और आंधी में काफी समस्या होती

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 23 May 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा डिपो में बेहतर प्रतीक्षालय न होने के कारण यात्री परेशान

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। मोरना स्थित नोएडा डिपो में बेहतर प्रतीक्षालय न होने के कारण यात्री परेशान हैं। शुक्रवार को यात्रियों का कहना है कि तेज गर्मी, धूल और आंधी में काफी समस्या होती है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतम बुद्ध नगर लंबे समय से एसी प्रतीक्षालय बनवाने की बात कह रहा है लेकिन अभी तक नहीं बनवा पाया है। हरिद्वार की बस का इंतजार कर रहे धर्मेंद्र ने कहा कि डिपो का प्रतीक्षालय चारों तरफ से खुला हुआ है। उसमें सिर्फ छत है। उन्होंने कहा कि ऐसे में तेज गर्मी और आंधी में काफी समस्या होती है। डिपो में एक अच्छा प्रतीक्षालय होना चाहिए, जिसमें एसी की सुविधा भी हो।

बिजनौर की बस का इंतजार कर रहे मोनू ने कहा कि बसों का किराया दो से तीन साल में बढ़ गया है लेकिन यात्रियों को सुविधा नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि डिपो में सर्दियों में बस का इंतजार करता यात्री ठिठुरता रहता है और गर्मियों में गर्मी व धूल से परेशान रहता है। उन्होंने कहा कि डिपो में सुविधाजनक प्रतीक्षालय होना चाहिए। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि डिपो को एसी बसें मिलनी हैं। एसी बसें मिलने के बाद तमाम सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसमें यात्रियों के लेटने, बैठने, वॉटर कूलर और एसी की सुविधा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।