Tragic Accident Pregnant Woman Killed by Tanker in Sikandarau सिकंदराराऊ में सड़क हादसे में महिला की मौत, पति घायल, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsTragic Accident Pregnant Woman Killed by Tanker in Sikandarau

सिकंदराराऊ में सड़क हादसे में महिला की मौत, पति घायल

Hathras News - सिकंदराराऊ में एक टैंकर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिसमें गर्भवती महिला कविता की मौके पर ही मौत हो गई। पति नीरज घायल हो गया। दोनों डॉक्टर के पास से लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 24 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
सिकंदराराऊ में सड़क हादसे में महिला की मौत, पति घायल

सिकंदराराऊ,संवाददाता। हाथरस रोड स्थित गांव चमरौली के समीप शुक्रवार की दोपहर को एक टैंकर ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पति घायल हो गया। मृतिका के शव को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नीरज निवासी गांव किशनपुर विजयगढ़ जिला अलीगढ़ अपनी 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी कविता को सिकंद्राराऊ में डॉक्टर को दिखाने के बाद दोपहर में बाइक से गांव लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे टैंकर ने गांव चमरौली के निकट बाइक को टक्कर मार दी।

जिसके चलते कविता की मौत हो गई और हादसे में नीरज घायल हो गया। हादसे को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। बताया जाता है कि नीरज खेती-बाड़ी का काम करता है। पुलिस ने कविता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कविता ने अपने पीछे एक छोटी लड़की को छोड़ा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।