Dilapidated Roads Cause Problems for Jhajha Residents and Rail Passengers झाझा: रेल के मुसाफिरों व रेलकर्मियों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं रेलवे हलकों वाली सड़कें, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsDilapidated Roads Cause Problems for Jhajha Residents and Rail Passengers

झाझा: रेल के मुसाफिरों व रेलकर्मियों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं रेलवे हलकों वाली सड़कें

झाझा: रेल के मुसाफिरों व रेलकर्मियों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं रेलवे हलकों वाली सड़कें झाझा: रेल के मुसाफिरों व रेलकर्मियों के लिए परेशानी का सबब ब

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 24 May 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
झाझा: रेल के मुसाफिरों व रेलकर्मियों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं रेलवे हलकों वाली सड़कें

झाझा । निज संवाददाता जर्जरता व बदहाली की हदें पार कर चूकीं झाझा शहर की रेलवे हलकों वाली कई सड़कें लोगों के लिए परेशानी, कष्ट व हादसे का सबब बनी हैं। जर्जरता की पर्याय बनी रेल की सड़कें अन्य तबकों के लिए छोड़, खुद रेल के मुसाफिरों से लेकर रेलकर्मियों तक के लिए भारी परेशानियों का सबब बनी हैं। किंतु,अपनी इन सड़कों की मरम्मति व रखरखाव की ओर रेल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है,ऐसा कई लोगों का कहना है। बदहाल सड़कों की वजह से वाहनों की बात छोड़,पैदल चलने वाले राहगीरों व रेलकर्मियों को भी खासी परेशानी होती है। इधर से गुजरने वाले ऑटो-टोटो समेत अन्य वाहनों पर सवार सवारियों की हिचकोलों की वजह से मानों खासी वर्जिस हो जाती है।

खासी उबड़-खाबड़ से भरी सड़कें और उपर से उन पर उभरे गहरे गड्ढे वैसे तो तमाम लोगों के लिए कष्ट व कठिनाई का साधन बने हैं,किंतु महिलाओं व बच्चों के लिए सड़कों की उक्त बदहाली कहीं अधिक परेशानी व हादसे का सबब बनी हैं। चार बूंद बारिश हो जाने के बाद तो फिर उक्त सड़क की खस्ताहाली दशकों पहले वाली ग्रामीण सड़कों की याद ताजा करा देती हैं। सड़कों के जीर्णोद्धार को ले कई सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों के अलावा रेलकर्मियों के संगठन भी रेल प्रशासन से गुहार लगाते रहे हैं। पर,सड़कों की सूरत अब तक भी पूर्ववत हाल में ही नजर आना हमारी गुहार के नक्कारखाने में तूती की आवाज साबित होना प्रतीत हो रहा है,यह कहना है व्यवसायिक संगठन के दयाशंकर प्रसाद, सीपीआई के कॉ. योगेंद्र रावत व पूमरेबीएमएस के सचिव ए.के.पाठक आदि का। कुछ लोगों ने बताया कि ऐसा भी नहीं है कि उक्त सड़कों की मरम्मति नहीं होती। किंतु स्थानीय लोगों के अनुसार कार्य में गुणवत्ता के अभाव की वजह से सड़कें निर्माण के चंद माहों के अंदर ही फिर पुरानी स्थिति में लौटती दिखने लगती है। बीते पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को भी हुई थी खासी परेशानी,पूजा आयोजकों ने भी सड़कों के पुनरोद्धार को प्रशासन से लगाई थी गुहार: विगत में गुजरी दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को भी इन सड़कों की बदहाली का खामियाजा भुगतना पड़ गया था। चूंकि विडंबना यह थी कि शहर के चार प्रमुख पूजा पंडालों में से तीन पंडाल रेलवे हलकों में ही अवस्थित थे। श्रद्धालुओं को उन पंडालों को जाने वाली रेलवे की सड़कों के सहारे के अलावा अन्य कोई विकल्प भी नहीं होता था। इसके मद्देनजर पूजा पंडालों के पहरूओं ने भी पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारियों का ध्यान सड़कों की बदहाली से श्रद्धालुओं को होने वाली पीड़ा-परेशानियों की ओर दिलाया था तथा उनसे कोई भी जतन कर सड़कों को कम से कम श्रद्धालुओं के पैदल चल पाने योग्य भी सुधरवा देने का आग्रह किया था। किंतु लोगों की गुहार के बावजूद सड़कों की सूरत में अब तक भी कोई सुधार नहीं आ पाया है। दंपत्ति हत्याकांड मामले का एक और अभियुक्त धराया झाझा, निज संवाददाता बीती 17 मार्च को दिनदहाड़े अंधविश्वास की भेंट चढ़ा दिए गए चिल्को मसान टोला के जागेश्वर भुल्ला व उसकी पत्नी जासो देवी नामक दंपत्ति मामले में पुलिस ने जालो पुजहर (नैया) नामक एक और नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक दंपत्ति के पुत्र विनोद भुल्ला द्वारा इस क्रम में कांडं.123/25 दि.17.03.25 के तहत झाझा थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था। जबकि पुलिस ने इस मामले में कुछ अन्य अज्ञात की भी संलिप्तता हो सकने की बात बताई थी। बहरहाल,उक्त दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने इसके पूर्व दो वृद्ध महिलाओं समेत तीन लोगों को घटना के अगले दिन ही हिरासत में ले लिया था। पूर्व में हुई गिरफ्तारी में उस फागू नैया की 60 व 65 की उम्र वाली दो वृद्ध पत्नियां भी शामिल थीं,जिस फागू की मौत पर आरोपितों द्वारा अंधविश्वास में जागो-जासो की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हालांकि,विकृत मानसिकता वाले कुछ लोगों द्वारा अंजाम दी गई मानवता को शर्मसार करने वाली उक्त जघन्य घटना मामले के चंद अन्य आरोपित समेत फागू नैया के अशोक व राजेश नैया नामक दोनों पुत्र अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर बताए जाते हैं। बता दें कि कांड के आवेदक विनोद के अनुसार अशोक व राजेश नैया द्वारा ही दंपत्ति पर निर्ममता से कुल्हाड़ी का प्रहार किया गया था। ऐसे में उक्त दोनों आरोपित भाई हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त के बतौर माने जाते हैं। उधर,हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाए होने की खबर है। वैसे उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी भी तय मानी जा रही है। इसको ले पुलिस की छापेमारी सतत तौर पर जारी है और पुलिस ने बचे अभियुक्तों व प्रयुक्त हथियार भी बहुत जल्द ही उसके कब्जे में होने का भरोसा जताया है। 12 लीटर देसी शराब बरामद, धंधेबाज व ग्राहक हुए फरार झाझा, निज संवाददाता शराब मुक्त झाझा के अभियान में जुटी झाझा पुलिस द्वारा इसी क्रम में एक गुप्त सूचना की बिनाह पर शराब बेचने व परोसने के एक अड्डे पर छापेमारी की गई। मामला झाझा थाना के तुलसीकुरा गांव का है। मौके से पुलिस बोतल व प्लास्टिक के डिब्बे से कुल करीब बारह लीटर देसी महुआ शराब तो धंधेबाज के घर से बरामद करने में सफल रही। किंतु, मौके पर मौजूद आरोपी रूपलाल हांसदा एवं वहां जुटे कई पियक्कड़ पुलिस के सामने से फरार हो जाने में कामयाब रहे बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एएसआई राजेश कु. सिंह के बयान के आधार पर आरोपित के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। निजी कोचिंग संस्थान विद्यालय अवधि में खुल जाने से विद्दालय में छात्रों की उपस्थिति नगण्य अलीगज, निज संवाददाता अलीगंज प्रखंड में कई ऐसे अवैध दर्जनों कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे है जिनके पास गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक स्तर का कोई मापदंड नही है, नही ही कोई अंकुश, सरकार द्वारा तमाम प्रतिबंध के बाबजूद विद्यालय खुलने के समय ही निजी कोचिंग भी खुल रहा है, जिससे विद्यालय में छात्रों की उपस्थति कम हो रही है। अलीगंज प्रखण्ड के अलिगंज सिथत प्लस टू हाईस्कूल सोनखार, अलीगंज, मिर्जागंज, अबगिला चौरासा, आढ़ा आदि कई जगहों पर छात्रों की उपस्थिति में गिरावट आ रही है। विदित हो कि इस समय विद्यालय अवधि साढ़े छह बजे से शुरू होता है, जबकि कोचिंग पांच बजे से शुरू होकर सात-से आठ बजे तक चलता है, इस दौरान अधिकांश बच्चे विद्यालय नही जाकर कोचिंग चले जाते है, जिससे उपस्थति कम हो रही है। सोनखार विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. सतीश कुमार ने बताया कि छात्रों की उपस्थति कम रहने से कई बच्चे की उपस्थिति 75 प्रतिशत नही पूरा होता है, सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए जो भी योजना है यथा, पोशाक राशि योजना या साइकिल योजना इसमें 75 प्रतिशत उपस्थति अनिवार्य है, लेकिन कोचिंग के चलते उपस्थति नही पूरा हो रहा है, जिससे कई बच्चे इस योजना से वंचित हो सकते है। इसको लेकर अभिभावक भी विद्यालय आकर लाभ को लेकर हंगामा करते है। हालाकि प्रखंड के सभी प्लस टू विद्यालयो में विषयवार शिक्षको की कमी है, लेकिन सभी विद्यालय में बहुत योग्य शिक्षक है जो सभी विषयों को पढ़ा सकते है। निजी कोचिंग में जो पढ़ाता है वह शिक्षक न होकर विद्दार्थी ही रहता है इस बात को बच्चे समझ नही पा रहे है। अधिकांश शिक्षको, अभिभावक द्वारा बताया गया कि विद्यालय अवधि के दौरान कोचिंग बंद होनी चाहिए। इस संबंध में डीपीओ स्थापना सीमा कुमारीं ने बताया कि इस संबंध में हम पत्र निर्गत कर देते है की विद्यालय अवधि में कोई कोचिंग संस्थान नही चलेगा। 60 मीटर दौड़ में अर्जुन व नाव्या ने मारी बाजी संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित फोटो - 09 परिचय - विजेता खिलाड़ी को सम्मानित करते पूर्व मुखिया संजीत सिंह बरहट, निज संवाददाता बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता अंतर्गत शुक्रवार को उच्च विद्यालय मलयपुर खेल मैदान में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संकुल स्तरीय 5 स्कूल के 14 एवं 16 वर्ष के बालक एवं बालिका वर्ग के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से साइकिलिंग, लौंग जंप, कबड्डी, एथलेटिक्स, क्रिकेट, थ्रो बाल, फुटबॉल सहित अन्य खेल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मलयपुर पंचायत के पूर्व मुखिया संजीत कुमार सिंह उर्फ नूनू सिंह तथा कामिनी विद्यालय के प्रभारी सह संकुल संचालक जितेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि के तौर पर इस खेल समारोह मे प्रखंड विकास पदाधिकारी भी शामिल हुए। उदघाटन करते हुए पूर्व मुखिया एवं प्रभारी सह संचालक द्वारा खेल के महत्व के बारे में बताया गया। 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के 14 वर्ष के बालक एवं बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलयपुर का दबदबा रहा।बालक वर्ग में अर्जुन कुमार तथा बालिका वर्ग में नाव्या कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि 16 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में कामिनी विद्यालय मलयपुर की छात्रा सोनाली राज ने प्रथम स्थान हासिल किया।600 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेंगहरा के छात्र रिशु कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। 5 किलोमीटर साइकिलिंग में कामिनी विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी तथा 14 वर्ष आयु में गौरव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं क्रिकेट थ्रो बाल में कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर की छात्रा रीतु कुमारी तथा कामिनी विद्यालय की छात्रा सोनाली कुमारी ने जीत हासिल की। सभी विजेता खिलाडि़यों को बीडीओ द्वारा सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए कामिनी उच्च विद्यालय के प्रभारी ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे पश्चात चयन होने पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बच्चों के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार ऐसे मंचों का संचालन कर खोज कर उन्हें प्रोत्साहित करती है। निर्णायक मंडली के रूप में खेल शिक्षक सुमीत कुमार, आशीष चौहान, देवेंद्र झा तथा पटना से आए साईं की टीम सहित सभी प्रतिभागी स्कूल के शिक्षक मौजूद थे। शादी की नीयत से अपहृत विवाहिता बरामद सोनो, निज संवाददाता पिछले 29 जनवरी 25 को अपहृत विवाहिता को सोनो पुलिस ने गुरुवार शाम सोनो चौक से बरामद कर लिया है। एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बरामद अपहृता को चिकित्सीय जांच के बाद न्यायालय में बयान के लिए पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते 29 जनवरी को थाना के चुरहैत पंचायत के कहरडीह गांव निवासी विक्की कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर कहा था कि उनकी पत्नी पूजा कुमारी को गांव के ही निशांत कुमार उर्फ सिक्की शादी की नीयत से भगा ले गया है। इस मामले में सोनो थाना में कांड संख्या 27/25 दर्ज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।