Action taken against SE and XEN for blackout in 500 villages of Bareilly UP suspended यूपी के 500 गांवों में ब्लैकआउट पर एसई और एक्सईएन के खिलाफ ऐक्शन, सस्पेंड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAction taken against SE and XEN for blackout in 500 villages of Bareilly UP suspended

यूपी के 500 गांवों में ब्लैकआउट पर एसई और एक्सईएन के खिलाफ ऐक्शन, सस्पेंड

यूपी के बरेली जिले में 500 गांवों में ब्लैकआउट पर एसई और एक्सईएन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ. रुपेश कुमार ने 132 केवी ट्रांसमिशन के एसई, एक्सईएन को कार्य में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के 500 गांवों में ब्लैकआउट पर एसई और एक्सईएन के खिलाफ ऐक्शन, सस्पेंड

यूपी के बरेली में 500 गांवों में ब्लैकआउट पर एसई और एक्सईएन ऐक्शन हुआ। उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. रुपेश कुमार ने 132 केवी ट्रांसमिशन के एसई, एक्सईएन को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है। दोनों ही अधिकारियों को निलंबन अवधि में मुख्य अभियंता ट्रांसमिशन मध्य लखनऊ से संबद्ध किया है।

22 अप्रैल को 132 केवी ट्रांसमिशन नवाबगंज में लगे दोनों 40 एमवीए के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस कारण इस ट्रांसमिशन से आपूर्ति होने वाले 500 गांवों में 30 घंटे ब्लैक आउट हुआ था। इसमें एक 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर नौ अप्रैल को जबकि दूसरा 22 अप्रैल की शाम 3:10 बजे क्षतिग्रस्त हुआ था। ट्रांसमिशन कारपोरेशन के एमडी ने इस मामले में 132 नवाबगंज ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) नरेश कुमार, अधीक्षण अभियंता (एसई) पूरनचंद्र को अनुरक्षण कार्य व विद्युत आपूर्ति बहाल करने में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है।

कार्रवाई को लिखा था पत्र

132 केवी ट्रासंमिशन नवाबगंज के दोनों ट्रांसफार्मर के खराब होने से पूरे क्षेत्र की बिजली गुल होने से विधायक डॉ. एमपी आर्या ने बिजली अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने इस मामले में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी थी। उन्होंने भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि बिजली निगम के अधिकारी कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं रहते हैं और उनकी लापरवाही के कारण ट्रांसमिशन के दोनों पावर परिवर्तक खराब हुए है। यह स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों की घोर लापरवाही है। इसके जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें:बिजली सेवाएं बाधित करने पर बिना जांच कर्मचारी होंगे बर्खास्त, नियमावली में बदलाव

पहुंचे थे डायरेक्टर

तीन कस्बों समेत 500 गांवों में ब्लैकआ‌उट की जानकारी पर अगले दिन 23 अप्रैल बुधवार की दोपहर मध्यांचल विद्युत वितरण कारपोरेशन के डायरेक्टर कॉमर्शियल योगेश कुमार बरेली पहुंचे थे। मुख्य अभियंता ट्रांसमिशन जेपी विमल, अधीक्षण अभियंता ट्रांसमिशन समेत अन्य अधिकारियों के साथ दोहना ट्रांसमिशन में देर शाम तक लाइन जोड़ने का कार्य अपने सामने कराते रहे थे।

पांच पॉवर हाउस पूरी तरह हो गए थे ठप

नवाबगंज के लाड़पुर उस्मानपुर 132 ट्रांसमिशन से नवाबगंज, रिठौरा, हाफिजगंज, चुनुआ और क्योलड़िया बिजली घर की विद्युत आपूर्ति होती है। इन बिजली घर को लाड़पुर उस्मानपुर 132 ट्रांसमिशन में लगे 40-40 एमवीए के दो पावर परिवर्तक से बिजली सप्लाई दी जाती थी। जिनमें से एक पावर परिवर्तक नौ अप्रैल को ही फुंक गया था। इसके बाद दूसरे पावर परिवर्तक से कटौती करके सभी गांवों को विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। 22 अप्रैल की दोपहर तीन बजे वह भी खराब हो गया। जिससे नवाबगंज, रिठौरा, हाफिजगंज, चुनुआ और क्योलड़िया बिजली घरों को बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। कस्बा नवाबगंज, सेंथल और रिठौर, हाफिजगंज समेत 500 गांवों में ब्लैक आउट हो गया था।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |