Youth Creates Ruckus at Jahangabad PHC Threatens Staff and Destroys Property पीएचसी पर युवक का हंगामा, तोड़फोड़ कर फाडा रजिस्टर, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsYouth Creates Ruckus at Jahangabad PHC Threatens Staff and Destroys Property

पीएचसी पर युवक का हंगामा, तोड़फोड़ कर फाडा रजिस्टर

Pilibhit News - जहानाबाद पीएचसी पर एक युवक ने दवा लेने में देरी पर हंगामा किया। उसने रजिस्टर फाड़कर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों से अभद्रता की। वार्ड ब्वॉय को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस को तहरीर दी गई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 24 May 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
पीएचसी पर युवक का हंगामा, तोड़फोड़ कर फाडा रजिस्टर

जहानाबाद पीएचसी पर दवा लेने पहुंचे एक युवक ने नाराज होकर हंगामा कर दिया। रजिस्टर फाड़ कर तोड़फोड़ की। युवक ने मौजूद कर्मचारी से अभद्रता की। यही नहीं वार्ड ब्वॉय को फोन पर धमकी दी। पुलिस को तहरीर दी गई है। जहानाबाद क्षेत्र के पीएचसी परेवा वैश्य में कार्यरत गौरव सक्सेना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पीएचसी में वाडॅ ब्यॉय के पद पर कार्यरत है। गुरुवार को पीएचसी पर नासिर नाम का एक युवक दवा लेने के लिए आया था। उसकी ड्यूटी फाइलेरिया जांच में दूसरे गांव में चल रही है। वह ड्यूटी में गए हुए थे। तभी युवक ने अस्पताल में बेवजह वहां मौजूद कर्मचारियों से अभद्रता की।

विरोध किया तो युवक ने हंगामा करना शुरु कर दिया। आरोप है कि युवक ने दवा काउंटर पलट दिया। साथ ही सरकारी रजिस्टर और दवा फेंक दी। इतना ही नहीं आरोपी ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। युवक का हंगामा देखकर अन्य मरीज भी डर गए। इस मामले में पीड़ित वार्ड ब्यॉय ने जान खतरा बताते हुए जहानाबाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।