RCB को टॉप-2 के साथ क्वालीफाई करने के लिए लगानी होगी ये तिकड़म; GT-PBKS के हाथ उनकी किस्मत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ टीम IPL 2025 पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 से बाहर हो गई है। आरसीबी को टॉप-2 में वापसी करने के लिए आखिरी मैच जीतना होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार का असर आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में देखने को मिला। आरसीबी अब टॉप-2 से बाहर हो चुकी है और पंजाब किंग्स को बैठे बिठाए फायदा मिला है। पंजाब और बेंगलुरु के बराबर-बराबर 17 अंक है, मगर SRH से मिली हार का असर आरसीबी के नेट रन रेट पर पड़ा है। पंजाब ने बेंगलुरु से बेहतर नेट रन रेट होने के चलते टॉप-2 में गुजरात टाइटंस के साथ अपनी जगह बनाई है। आईए जानते हैं अब आरसीबी कैसे टॉप-2 में वापसी कर सकती है-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का लीग स्टेज का आखिरी मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 27 मई को है। टीम फिहाल 13 मैचों में 17 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है। अगर उन्हें टॉप-2 में फिनिश करना है तो सबसे पहले उन्हें अपने आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज करनी होगी। इसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।
RCB कैसे टॉप-2 के साथ कर सकती है क्वालीफाई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अगर लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीतती है तो उनके खाते में 19 अंक हो जाएंगे। ऐसे में उनकी टॉप-2 में रहते हुए लीग स्टेज का अंत करने की उम्मीदें काफी बढ़ जाएगी। हालांकि इसके लिए उन्हें गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बचे मुकाबलों पर निर्भर रहना होगा।
फिलहाल GT 18 पॉइंट्स के साथ पहले तो PBKS 17 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है।
अगर गुजरात को अपने आखिरी लीग मैच में भी हार का सामना करना पड़ता है तो आरसीबी आसानी से टॉप-2 में फिनिश कर सकती है क्योंकि उनके और पंजाब के अलावा किसी टीम के पास 19 पॉइंट्स तक पहुंचने का कोई विकल्प नहीं है।
वहीं अगर गुजरात अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीतने में सफल रहती है तो टॉप-2 के लिए आरसीबी की सीधी-सीधी जंग पंजाब किंग्स से होगी।
पंजाब किंग्स को लीग स्टेज के बजे दो मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स (24 मई) और मुंबई इंडियंस (26 मई) के खिलाफ खेलने हैं। अगर पंजाब यह दोनों मैच जीतता है तो आरसीबी को टॉप-2 में जगह नहीं मिल पाएगी। वहीं अगर उन्हें एक में भी हार का सामना करना पड़ता है तो अंत में मामला नेट रन रेट फर फंस जाएगा। फिलहाल पंजाब का नेट रन रेट बेंगलुरु से बेहतर है।
आरसीबी अपना आखिरी लीग मैच हारी तो क्या होगा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगर अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों भी हार का सामना करना पड़ता है तो टीम 17 अंकों पर ही अटकी रह जाएगी। इस स्थिति में मुंबई इंडियंस के पास उनसे आगे निकलने का मौका होगा। MI 16 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। अगर हार्दिक पांड्या की टीम पंजाब से अपना आखिरी मैच जीतती है तो आरसीबी लीग स्टेज का अंत चौथे पायदान पर रहते हुए करेगी।