एसडीएम ने निरीक्षण में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालिकाओं को बच्चों की सेहत से खिलवाड़ न करने की दी नसीहत
Orai News - उपजिलाधिकारी ने महेवा ब्लाक के बैरई आँगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संचालिकाओं को बच्चों की सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी। शासन ने 5 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक...
कालपी। संवाददाता उपजिलाधिकारी ने शुक्रवार को महेवा ब्लाक क्षेत्र स्थित आगँनबाडी केन्द्र बैरई का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होनें आँगनबाड़ी केन्द्र संचालिकाओं को बच्चों की सेहत से खिलवाड़ न करने की नसीहत दी। शासन ने 5 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर आँगनबाड़ी केन्द्र की स्थापना की है जहां प्रतिदिन उन्हें पौष्टिक आहार देकर खेल खेल में पढाई का भी इंतजाम किया गया है। हालाकि बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित यह केन्द्र शासन की मंशा पर खरे नही उतर रहे हैं जिसका संज्ञान शासन को भी और इसी के चलते समय समय पर प्रशासनिक अधिकारी इन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी करते रहते है और इसी के चलते शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बाल विकास परियोजना अधिकारी करन अवस्थी के साथ महेवा ब्लाक क्षेत्र स्थित बैरई के आँगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होनें केन्द्र संचालिका से बच्चो के नामांकन तथा गर्भवती महिलाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होनें बच्चों को बिस्कुट भी वितरित किये और कहा कि शासन ने बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए यह सब व्यवस्था की है जिसका फायदा उन्हें मिलना चाहिए। साथ ही उन्होनें केन्द्र की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर कर व्यवस्था को दुरूस्त करने की नसीहत देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है अगर यह बीमार और कमजोर हो गया तो देश के विकास पर भी असर पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।