न्यू कैम्प एरिया में बिजली संकट,पेड़ गिरने से रात 11 बजे से आपूर्ति ठप, लोग परेशान
मेघाहातुबुरु न्यू कैम्प एरिया में एक पेड़ बिजली के तारों पर गिरने से पूरी इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। रात 11 बजे हुई इस घटना से लोग गर्मी और अंधेरे में परेशान हैं। बिजली बहाल नहीं होने से नागरिकों...
मेघाहातुबुरु न्यू कैम्प एरिया में शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे एक पेड़ अचानक बिजली के तारों पर गिर पड़ा, जिससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। घटना के बाद से अब तक बिजली बहाल नहीं हो सकी है, जिससे स्थानीय लोग गर्मी और अंधेरे में परेशान हैं। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने या किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन बिजली गुल रहने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। मोबाइल फोन चार्ज न होनेऔर अन्य जरूरी काम ठप हो जाने से नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से जल्द मरम्मत कर आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।