Bhagalpur Bihar notorious Gurudev Mandal killed in encounter STF foils another crime एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी गुरुदेव मंडल ढेर, एसटीएफ ने एक और वारदात को किया नाकाम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur Bihar notorious Gurudev Mandal killed in encounter STF foils another crime

एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी गुरुदेव मंडल ढेर, एसटीएफ ने एक और वारदात को किया नाकाम

गुरुदेव मंडल अपने अन्य साथियों के साथ एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था तभी एसटीएफ ने धावा बोल दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on
एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी गुरुदेव मंडल ढेर, एसटीएफ ने एक और वारदात को किया नाकाम

बिहार के भागलपुर में पुलिस ने कुख्यात गुरुदेव मंडल को एनकाउंटर में मार गिराया। घटना रंगरा थाना क्षेत्र में बीती देर रात की है। एसटीएफ की टीम और भागलपुर जिला बल के संयुक्त ऑपरेशन में यह कार्रवाई की गई। गुरुदेव मंडल अपने साथियों के साथ एक नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इसकी भनक पुलिस को लग गई। एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने अपराधियों के ठिकाने पर धावा बोल दिया। पुलिस को देखते ही गुरुदेव मंडल और उसके गुर्गों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गुरुदेव को ढेर कर दिया। उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे जिन्हें पुलिस खोज रही है।

पुलिस सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार देर रात रंगरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि गुरुदेव मंडल अपने गिरोह के साथियों के साथ दियारा इलाके में मीटिंग कर रहा है। वे लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। योजना की तैयारी चल ही रही थी के एसटीएफ और भागलपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने धावा बोल दिया। अपराधियों छुपकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाई। इसी दौरान गुरुदेव मंडल मारा गया जबकि उसका अन्य साथी अंधेरे और वहां की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने रात में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:डिजिटल ठगों की खैर नहीं, एआई की मदद से ईओयू कसेगा शिंकजा; पटना में साइबर हैकथॉन

गुरुदेव मंडल भागलपुर का कुख्यात अपराधी था जो आस पास के जिलों में भी क्राइम करता था। रंगरा और आसपास के इलाकों में कई गंभीर आपराधिक कांडों में पुलिस को उसकी तलाश थी। हत्या, लूट, फिरौती और अवैध हथियार रखने जैसे कई मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं। उसे इलाके में आतंक का दूसरा नाम बताया जाता था। पुलिस उसे बेसब्री से तलाश रही थी जबकि वह बार बार पुलिस को चकमा देकर फार हो जाता था

ये भी पढ़ें:बिहार के बक्सर में खून-खराबा, एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

एनकाउंटर के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को तुरंत मौके पर बुलाकर जांच कराई गयी। एफएसएल के अधिकारियों ने घटना स्थल से कई नमूने लिए।

मौके से खोखा, गोला-बारूद और अन्य सामान पुलिस ने जब्त किया। वरीय अधिकारियों की निगरानी में छानबीन की जा रही है। गुरुदेव मंडल के मारे जाने से अपराध की वारदातों पर विराम लगने की उम्मीद है।

एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पुलिस एनकाउंटर में पच्चीस हजार का इनामी कुख्यात गुरुदेव मारा गया। उन्होंने बताया कि अपराधियों की सूचना मिलने केबाद जब पुलिस छापेमारी कर रही थी तो अपराधियों द्वारा पुलिस पर गोली चलाई गई। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली में कुख्यात गुरुदेव मंडल को गोली लगी और अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।