ई-रिक्शा को बेचने पहुंचे तीन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया, जो चोरी की ई-रिक्शा के साथ पकड़े गए। चोरों ने 21 मई को पटना से ई-रिक्शा चुराने की बात कबूल की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत...

हाजीपुर। नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने बीते गुरुवार को गश्ती के दौरान दीवानटोक जाने वाली रास्ते से चोरी की ई-रिक्शा के साथ तीन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर पटना जिला के आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज चौकी निवासी उत्तम चौधरी के दो पुत्र शंकर चौधरी, रवि चौधरी एवं डंका इमली लोहा गोदाम गायघाट निवासी मोहम्मद नसीम के पुत्र मोहम्मद आलम बताया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार को गंगाब्रिज थाने की पुलिस द्वारा गश्ती किया जा रहा था।
इसी क्रम में तेरसिया मोड़ से करीब 150 मीटर पूरब दीवानटोक जाने वाली रास्ते में 05 व्यक्ति ई-रिक्शा एवं मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे। जब पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर भागने लगे। भाग रहे 03 व्यक्तियों को पुलिस बल के दौड़कर पकड़ लिया। जबकि 02 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। हिरासत में लिए व्यक्तियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो तीनों लोगों ने बताया कि बीते 21 मई को पटना से ई-रिक्शा को चोरी किया था। चोरी किए गए ई-रिक्शा को दियारा की तरफ बेचने के लिए पहुंचा था। इस संदर्भ में गंगाब्रिज थाने में कांड संख्या-72/25 दर्ज कर गिरफ्तार तीनों चोर को न्यायिक हिरासत में जेल में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।