चौराहे और टी-मुहाना चौक पर ट्रैफिक पुलिस की मांग
बिरनी प्रखण्ड में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ज्ञात हो कि प्रखण्ड के चौक चौराहे व भीड़-भीड़ वाले इलाकों

भरकट्टा, प्रतिनिधि। बिरनी प्रखण्ड में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ज्ञात हो कि प्रखण्ड के चौक चौराहे व भीड़-भीड़ वाले इलाकों में सड़क यातायात के नियमों का पालन में कमी देखी जा रही है। जिससे सड़क हादसे में काफी इजाफा हो गया है। लोगों का कहना है कि इस समस्या का समाधान करने के लिए चौराहे और टी-मुहाना चौक पर ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक सिग्नल बहाल करना आवश्यक हो गया है। सड़क दुर्घटना वाहन चालकों द्वारा अत्याधिक गति व लापरवाही से वाहन चलाने तथा कम उम्र के बच्चे को तेज गति से वाहन चलाने के कारण हो रहा है।
जिसको वाहन चलाने के नियम मालूम नहीं होता है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। बिना हेलमेट और लाइसेंस गाड़ी चलाना खतरनाक जानकारों का कहना है कि प्रखण्ड में दो पहिया वाहन चालकों में हेलमेट पहनने की आदत नहीं के बराबर है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में जान-माल की अधिक क्षति पहुंचती है। अक्सर लोग बिना लाइसेंस के चार पहिया वाहन लेकर भी सड़क पर उतर जाते हैं। जिससे दुर्घटना होने की सम्भवना बढ़ जाती है। लोगों ने ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक सिग्नल की मांग करते हुए कहा है कि भीड़-भाड़वाले इलाकों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा गति नियंत्रण तथा सिग्नल होने से घटनाओं को टाला जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।