young man was beaten to death in Araria his relatives killed him in a land dispute अररिया में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने ही मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsyoung man was beaten to death in Araria his relatives killed him in a land dispute

अररिया में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने ही मार डाला

परिजनों ने बताया कि राजेंद्र सिंह और आरोपी कमल किशोर सिंह के पिता कृत्यानंद सिंह ममेरे-फुफेरे भाई हैं। जमीन का पैसा लेने के बाद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं करने लिए को लेकर पूर्व से उन लोगों के बीच विवाद है। इसी बात को लेकर मणिकांत सिंह और कमल किशोर सिंह के बीच मारपीट की घटना हुई थी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, अररियाSat, 24 May 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
अररिया में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने ही मार डाला

अररिया जिले के पैकटोला पंचायत के देवरिया गांव में मामूली विवाद में रिश्तेदारों ने ही एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। मृतक युवक देवरिया गांव के राजेंद्र सिंह का 26 वर्षीय पुत्र मणिकांत सिंह उर्फ मोनू था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक हफ्ते पहले मणिकंदन सिंह उर्फ मोनू का अपने रिश्तेदार कृत्यानंद सिंह उर्फ झमेली सिंह के पुत्र कमल किशोर सिंह के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। कमल किशोर सिंह ने मणिकांत सिंह को जान मारने की धमकी दी थी।

शुक्रवार की शाम कमल किशोर सिंह और उनकी पत्नी अंजली देवी ने मणिकांत सिंह को अपने घर पर बुलाया और फिर लाठी डंडे से पीट-पीट कर उसे अधमरा कर दिया। करीब एक घंटे बाद मणिकांत सिंह की मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई संजीत कुमार सिंह ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र सिंह और आरोपी कमल किशोर सिंह के पिता कृत्यानंद सिंह ममेरे-फुफेरे भाई हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार के बक्सर में खून-खराबा, एक ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या
ये भी पढ़ें:बाइक से घेरा फिर युवक को मार दी गोली, पटना में फिल्मी स्टाइल में मर्डर

जमीन का पैसा लेने के बाद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं करने लिए को लेकर पूर्व से उन लोगों के बीच विवाद है। इसी बात को लेकर मणिकांत सिंह और कमल किशोर सिंह के बीच मारपीट की घटना हुई थी। शुक्रवार की शाम कमल किशोर सिंह उनकी पत्नी अंजलि देवी और उनके परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर उनके भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी है।

मृतक युवक के चाचा रघुनंदन सिंह ने बताया कि आरोपी कमल किशोर सिंह पूर्व से आपराधिक चरित्र का युवक है। उनकी अपराधियों से सांठ-गांठ भी है। जमीन विवाद में उन्होंने भतीजे की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद शनिवार की सुबह पुलिस देवरिया गांव पहुंची, और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा।

ये भी पढ़ें:जमीन के लिए हैवान बना बेटा, पत्नी के साथ मिलकर मां को दी दर्दनाक मौत
ये भी पढ़ें:शादी में नाच के विवाद में की पीट-पीटकर हत्या, सिपाही भर्ती परीक्षा पास था मृतक

फिलहाल पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है। नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया कि मामूली विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी कमल किशोर सिंह की पत्नी अंजली देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद घटना के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मृतक के परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है।