Son became monster for land with his wife killed mother in painful way जमीन के लिए हैवान बना बेटा, पत्नी के साथ मिलकर मां को दी दर्दनाक मौत; पीट-पीटकर हत्या, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSon became monster for land with his wife killed mother in painful way

जमीन के लिए हैवान बना बेटा, पत्नी के साथ मिलकर मां को दी दर्दनाक मौत; पीट-पीटकर हत्या

क छोटे भूखंड के एक किनारे रामाशीष अपनी पत्नी रामदुलारी के साथ तथा दूसरे किनारे पर उसका पुत्र रामनाथ अपने परिवार के साथ रहता था। लंबे समय से रामदुलारी एवं उसके पुत्र के बीच भूखंड को लेकर विवाद चल रहा था।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, दरभंगा, संवाद सूत्रSat, 17 May 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
जमीन के लिए हैवान बना बेटा, पत्नी के साथ मिलकर मां को दी दर्दनाक मौत; पीट-पीटकर हत्या

बिहार के दरभंगा में एक कलियुगी बेटे की करतूत उजागर हुई है। बेटे ने जमीन के लिए मां की हत्या कर दी। शुक्रवार को उसने पत्नी के साथ मिलकर पीट-पीटकर अपनी मां की जान ले ली। घटना सदर थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर गांव की है। मृतका की पहचान रामाशीष राम की पत्नी रामदुलारी देवी (55) के रूप में की गयी। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है तो आरोपी बेटे बहू फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

रामदुलारी देवी की हत्या करने का आरोप उसके पुत्र रामनाथ राम एवं उसकी पत्नी पर लगा है। घटना के बाद रामनाथ अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ घर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की ओर से सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले जाया गया है। पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है। कलियुगी बेटे बहू की करतूत से पूरा गांव सन्न है।

ये भी पढ़ें:अंतिम संस्कार में 3 की मौत, सासाराम में सोन नदी में डूब गए बाप, बेटा और भतीजा

बताया जाता है कि एक छोटे भूखंड को लेकर मां बेटे के बीच विवाद चल रहा था। जमीन के एक किनारे रामाशीष अपनी पत्नी रामदुलारी के साथ तथा दूसरे किनारे पर उसका पुत्र रामनाथ अपने परिवार के साथ रहता था। लंबे समय से रामदुलारी एवं उसके पुत्र के बीच भूखंड को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को रामदुलारी देवी का पति गाड़ी चलाने बाहर निकला था। दोपहर बाद किसी बात को लेकर रामनाथ अपनी मां से झगड़ने लगा। वह मां के साथए मारपीट करने लगा। इसी क्रम मे रामदुलारी देवी की मौत हो गई। मां की मौत के बाद रामनाथ ने अपनी शव को कमरे में छिपा दिया और पूरे परिवार सहित फरार हो गया। सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने रामदुलारी के हत्या होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पटना पहुंचा शहीद मनीष का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज