पटना पहुंचा शहीद मनीष का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज
नवादा/कौआकोल। हिसं/एसं भारत-पाकिस्तान की सीमा पर केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल में शहीद कौआकोल के लाल का पार्थिव शरीर गुरुवार को पटना पहुंच गया है।

नवादा/कौआकोल। हिसं/एसं भारत-पाकिस्तान की सीमा पर केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल में शहीद कौआकोल के लाल का पार्थिव शरीर गुरुवार को पटना पहुंच गया है। वहां पर नवादा सासंद विवेक ठाकुर, गोविंदपुर के विधायक मो. कामरान, भाजपा नेत्री डॉ. पूनम शर्मा, रवि गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीद को नमन कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद मनीष का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक आवास कौआकोल प्रखंड के पांडेय गंगौट गांव पहुंचेगा, जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले अपने सपूत का बेसब्री से परिजन तथा पाण्डेय गंगौट के ग्रामीण इंतजार कर रहे हैं।
सभी शहीद जवान के पार्थिव शरीर की एक झलक पाने के लिए उतावले हैं। शहीद जवान के पाण्डेय गंगौट स्थित पैतृक आवास पर उनके माता-पिता एवं पत्नी का हाल जानने तथा ढांढस बंधाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंध रखने वाले नेताओं और लोगों का लगातार आना जाना लगा हुआ है। सभी शहीद जवान के पिता अशोक राम, माता सुशीला देवी तथा पत्नी खुशबू कुमारी को सांत्वना दे उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं। हर किसी के जुबान से एक ही शब्द निकल कर आ रहा है कि मनीष की शहादत कभी बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने देश की सेवा करते हुए वीरगति प्राप्त कर अपने परिवार, क्षेत्र तथा देश वासियों का सीना गर्व से उंचा कर दिया है। इधर गांव के युवाओं द्वारा शहीद जवान मनीष के सम्मान के पूरी तरह से तत्परता से लगे हुए हैं। सभी वीर जवान के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ तिरंगा यात्रा के साथ गांव से लेकर श्मशान घाट तक के लिए घुमाने की तैयारी में लगे हैं। --------------------- हम ने पाण्डेय गंगौट पहुंच जाना परिजनों का हाल शहीद जवान मनीष की शहिद होने की खबर के बाद हम के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल पाण्डेय गंगौट गांव पहुंचा। इस दरम्यान शिष्टमंडल के सदस्यों ने शहीद जवान के पिता माता एवं पत्नी सहित अन्य परिजनों से मिल कर उनका हाल जाना। तथा उन्हें ढांढस बंधाया कि इस दुःख की घड़ी में पूरा देश साथ खड़ा है। केन्द्र सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। सदस्यों ने कहा कि घटना बहुत ही दुःखद है बावजूद मनीष की शहादत पर सभी को गर्व है। --------------------- सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहती है शहीद की पत्नी देश की सुरक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त करने वाले जवान मनीष की पत्नी खुशबू कुमारी कहती हैं कि वह अपने पति की शहादत को बेकार जाने देना नहीं चाहती हैं। खुश्बू सेना में भर्ती होकर अपनी पति के देश सेवा करने की अरमानों को पूरा करना चाहती हैं। वह कहती हैं कि पति का असमय ही चला जाना असह्य पीड़ा देने वाली बात तो जरूर है पर हमें गर्व भी है कि मनीष ने देश की सुरक्षा व सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त किया है। ---------------------- शहीद के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालेगी बाजार विकास समिति कौआकोल। शनिवार को सुबह 8 बजे भारत मां के वीर शहीद सपूत भारतीय सेना के जवान मनीष कुमार के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन एवं विदाई यात्रा में तिरंगा के साथ बाइक से सैकड़ों की संख्या में बाजार विकास समिति कौआकोल के सदस्य मुख्यालय बाजार से पाण्डेय गंगौट गांव पहुंचेंगे। बाजार विकास समिति के सदस्यों ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा कौआकोल चौक से निकल कर भलुआही होते हुए शहीद जवान के पैतृक आवास पाण्डेय गंगौट पहुंचेगी। इसके बाद तिरंगा यात्रा में शामिल लोग पैदल श्मशानघाट तक भारत मां के वीर शहीद सपूत मनीष कुमार के पार्थिव शरीर के अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें सम्मान के साथ अंतिम विदाई देंगे। ------------------------------------------------- मनीष की शहादत पर पूरे देश को है गर्व : कौशल नवादा, नगर संवाददाता कौआकोल प्रखंड के पांडेय गंगौट गांव के शहीद मनीष कुमार के परिजनों से मिलने पूर्व विधायक कौशल यादव पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि मनीष कुमार सिर्फ आपके ही बेटे नहीं थे, बल्कि देश और समाज के भी बेटे थे। उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व है। वह अपने काफिले के साथ करीब 11 बजे दिन में पांडेय गंगौट गांव पहुंचे और शहीद मनीष के रोते-बिलखते परिजन से भेंट कर ढाँढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं। कौशल यादव ने शहीद के पिता अशोक चन्द्रवंशी से कहा कि मनीष देश के लिए वीर गति प्राप्त कर अमर हो गया। देश के लिए अमूल्य कुर्बानी देकर भावी इतिहास के पन्नों में शहीदों की सूची में मनीष का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। हमलोग आपकी सेवा और सहयोग में सदैव तत्पर व तैयार रहेंगे। इस दौरान शैलेन्द्र यादव मुखिया, शैलेन्द्र यादव पैक्स अध्यक्ष, ओहारी पंचायत के मुखिया अवधेश कुशवाहा, मुनिलाल यादव, पूर्व जिला पार्षद नारायण स्वामी मोहन व महेंद्र सिंह, मुकेश सिंह रुपौ, सुबोध सिंह धनवां, कृष्ण कुमार प्रभाकर, संजय यादव आदि दर्जनों लोग शामिल थे। ------------------- शहीद के परिवार के लिए मांगें: - पांडेय गंगौट में शहीद मनीष कुमार की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग। - पांडेय गंगौट प्रवेश द्वार से श्मशान घाट तक सड़क का पक्कीकरण और शहीद मनीष पथ नामाकरण करने की मांग। - नव निर्मित नगर परिषद नवादा कार्यालय का नाम शहीद मनीष भवन रखने की मांग। - गांव में एक चिकित्सा केंद्र की स्थापना करने की मांग। - शहीद मनीष के परिवार को सरकार प्रदत्त सुविधा और एक परिवार को नौकरी देने की मांग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।