A gift to the people of Patna in the election year CM Nitish inaugurated the multi model hub and subway चुनावी साल में पटना वालों को सौगात, मल्टी मॉडल हब और सबवे का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsA gift to the people of Patna in the election year CM Nitish inaugurated the multi model hub and subway

चुनावी साल में पटना वालों को सौगात, मल्टी मॉडल हब और सबवे का CM नीतीश ने किया उद्घाटन

जीपीओ स्थित मल्टी मॉडल हब रविवार से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। मल्टी मॉडल हब समेत बुद्धा स्मृति पार्किंग और टाटा पार्किंग में ऑटो, ई- रिक्शा और कैब खड़े किए जाने के साथ ही उनका संचालन किया जाएगा। पटना जंक्शन के पास जाम ना लगे इसके लिए नए ट्रैफिक प्लान निर्धारित किया गया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 17 May 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
चुनावी साल में पटना वालों को सौगात, मल्टी मॉडल हब और सबवे का CM नीतीश ने किया उद्घाटन

बिहार के चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनावासियों को बड़ी सौगात दी है। मल्टी मॉडल हब और नव निर्मित सबवे का उद्घाटन किया। निर्माण कार्य की तारीफ करते हुए उन्होने कहा कि वो इससे काफी खुश हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सब कुछ हो गया है, आप देख ही रहे हैं। आगे और भी बहुत कुछ होगा। अब पटना जंक्शन से लोग सीधे आर ब्लॉक तक चले आएंगे। जीपीओ गोलंबर के पास बकरी बाजार में पटना स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना के तहत मल्टी मॉडल हब से रेलवे जंक्शन तक इसका निर्माण किया गया है।

जीपीओ स्थित मल्टी मॉडल हब रविवार से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही पटना जंक्शन व आसपास की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदल जाएगी। मल्टी मॉडल हब सहित इसके समीप स्थित बुद्धा स्मृति पार्किंग और टाटा पार्किंग में ऑटो, ई- रिक्शा और कैब आदि खड़े किए जाने के साथ ही उनका संचालन किया जाएगा। पटना जंक्शन के समीप जाम ना लगे इसके लिए नए ट्रैफिक प्लान के तहत अलग-अलग दिशाओं से वाहनों के आने-जाने के रूट निर्धारित किए गए हैं।

मल्टी मॉडल हब गेट संख्या-1 प्रथम तल के रैम्प से जुड़ा है। इसका उपयोग छोटे चार चक्का वाहन और तीन पहिया वाहनों के लिए किया जाएगा। इसमें बस आदि बड़े वाहनों का प्रयोग वर्जित रहेगा। गेट संख्या-6 का उपयोग प्रथम तल से नीचे आने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहनों की निकासी के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में महंगाई भत्ता 2% बढ़ा, गया का नाम अब गया जी; नीतीश कैबिनेट में 69 फैसले
ये भी पढ़ें:धार्मिक धरोहर गया को मिला नया नाम, अब गया जी बोलना होगा; नीतीश कैबिनेट का फैसला

मल्टी मॉडल हब से निकलने के बाद ये वाहन आर ब्लॉक और बुद्धमार्ग की तरफ से गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसके प्रथम तल पर आर ब्लॉक होते हुए अटल पथ, एयरपोर्ट, फुलवारी, दानापुर की ओर जाने वाले तीन पहिया वाहन और टैक्सी उपलब्ध होंगे। कोई भी तीन पहिया वाहन और टैक्सी पटना जंक्शन की ओर नहीं जाएंगे। केवल प्राईवेट गाड़ियों को स्टेशन की तरफ जाने की अनुमति होगी।

गेट संख्या-2 (न्यू मार्केट रोड) और गेट संख्या 8 (बुद्धा मार्ग) केवल बसों के प्रवेश के लिए आरक्षित है। बसें अंदर प्रवेश कर गेट संख्या-5 से बाहर आर ब्लॉक की ओर जाएंगी। बसों को पटना जंक्शन की तरफ जाने की पूरी तरह से मनाही होगी। टाटा पार्किंग से कोई तीन पहिया वाहन अथवा ई-रिक्शा नहीं खुलेंगे। लिहाजा ऑटो और ई-रिक्शा पाल होटल के सामने की पार्किंग से गोरिया टोली की ओर जा सकेंगे। गोरिया टोली से जंक्शन की ओर बस का परिचालन नहीं होगा। वो बसें जिन्हें पटना जंक्शन जाना है, वे गोरिया टोली से एग्जीविशन रोड चौराहा और डाक बंगला होते हुए जंक्शन तक आएंगी। ये बसें यात्रियों को उतारकर गोरिया टोली की ओर से वापस जाएंगी।

ये भी पढ़ें:भागलपुर को 208 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 32 विकास योजनाओं का किया उद्घाटन

रेलवे परिसर पार्किंग से रिजर्व ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन होगा। इन्हें आर ब्लॉक होते हुए गंतव्य स्थल तक जाने की अनुमति होगी। उनके लिए बुद्ध मार्ग का उपयोग वर्जित रहेगा। बुद्धा स्मृति पार्किंग से दो प्रकार के तीन पहिया वाहन खुलेंगे। रिजर्व ऑटो फेजर रोड से डाक बंगला होते हुए गांधी मैदान, नेहरू रोड या गोरिया टोली की ओर से राजेन्द्र नगर और कंकड़बाग की ओर जाने की अनुमति होगी। तीन पहिया वाहन फ्रेजर रोड से डाकबंगला होते हुए गांधी मैदान और नेहरू पथ की ओर जा सकेंगे।