Bhagalpur gets a gift of 208 crores CM Nitish inaugurated 32 development schemes distributed cheques to beneficiaries भागलपुर को 208 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 32 विकास योजनाओं का किया उद्घाटन, लाभुकों को बांटे चेक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur gets a gift of 208 crores CM Nitish inaugurated 32 development schemes distributed cheques to beneficiaries

भागलपुर को 208 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 32 विकास योजनाओं का किया उद्घाटन, लाभुकों को बांटे चेक

भागलपुर को सीएम नीतीश कुमार ने 208.63 करोड़ की सौगात दी है। कुल 48 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड में आयोजित समारोह में उन्होंने 45.03 करोड़ की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन औऱ 163.60 करोड़ लाख रुपये की 16 योजनाओं का शिलान्यास किया।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना/भागलपुरTue, 13 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
भागलपुर को 208 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 32 विकास योजनाओं का किया उद्घाटन, लाभुकों को बांटे चेक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में 208.63 करोड़ की 48 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड में आयोजित समारोह में उन्होंने 45.03 करोड़ की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन तथा 163.60 करोड़ लाख रुपये की 16 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड की खिरीबांध पंचायत स्थित मुखैरिया ग्राम में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष विकास शिविर में शामिल हुए। यहां उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को मुख्यमंत्री ने सांकेतिक चेक, स्वीकृति पत्र एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने वासगीत पर्चा, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना का प्रशस्ति पत्र, कुशल युवा कार्यक्रम का प्रमाण पत्र, स्पॉन्सरशिप योजना का सांकेतिक चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की चाभी, मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक आदि लाभुकों को प्रदान किया। इसके पहले शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिनंदन किया और लोगों ने ताली बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। महिलाओं ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:50 लाख की मदद, बेटे को सरकारी नौकरी; शहीद मो. इम्तियाज के परिजनों से मिले नीतीश
ये भी पढ़ें:जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने में अब नहीं होगा टेंशन, ग्राम पंचायतों में बनेंगे
ये भी पढ़ें:नीतीश ने औरतों के लिए की थी शराबबंदी, माफियाओं ने उनको ही शराब तस्कर बना लिया

इस अवसर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद अजय कुमार मंडल, सांसद गिरिधारी यादव, विधायक गोपाल मंडल, विधायक ललन कुमार, विधायक ललित नारायण मंडल, विधायक पवन यादव, भागलपुर के जिला परिषद् अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव, भागलपुर नगर निगम की मेयर डॉ. वसुंधरा लाल, पूर्व सांसद बुलो मंडल, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश कुमार, भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार, भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत उपस्थित थे।