नीतीश ने औरतों के लिए की थी शराबबंदी, माफियाओं ने उनको ही शराब तस्कर बना लिया
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2016 में महिलाओं की घर और बाहर सुरक्षा को ध्यान में रखकर शराबबंदी लागू की थी। नौ साल में शराब माफियाओं ने कुछ महिलाओं को ही शराब तस्कर बना लिया है।

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में महागठबंधन सरकार ने 1 अप्रैल 2016 को राज्य में शराबबंदी लागू कर दिया था। नीतीश ने तब कहा था और उसके बाद कहते रहे हैं कि सरकार ने महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने और घर के बाहर उनको सुरक्षित रखने के लिए औरतों के कहने पर ही शराब बैन किया था। लेकिन, शराब माफियाओं ने दूसरे राज्यों से शराब लाने की एक से एक तरकीब खोजी। और अब महिलाओं को ही शराब तस्कर बना दिया है, जिनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने शराब को बंद किया था। हाल ये है कि नौ साल बाद बिहार का कोई गली-मोहल्ला नहीं है, जहां कोई चाहे तो उसे शराब ना मिले।
बिहार में लगातार उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल से सटे इलाकों में पुलिस महिलाओं को शराब तस्करी में गिरफ्तार कर रही है। महिलाएं शरीर पर शराब और बीयर को टेप से चिपकाकर साड़ी और बुर्का जैसे कपड़े पहनकर आ रही हैं। बड़े शराब माफिया तो प्रशासनिक मशीनरी की मिलीभगत से ट्रक और जीप से ही शराब ले आते हैं। महिलाओं पर पुलिस को शक कम होता है, इस मनोविज्ञान का फायदा उठाने की कोशिश में लोकल शराब माफिया महिलाओं को इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन एक के बाद एक महिलाओं की गिरफ्तारी से यह नया तरीका भी सबकी नजर में आ गया है।
कटिहार जिले में गुरुवार को लाभा रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने छह महिलाओं को पश्चिम बंगाल से शरीर में चिपकाकर शराब लाते गिरफ्तार किया है। छह महिलाएं टेप से चिपकाकर 38 लीटर विदेशी शराब, 21 लीटर बीयर कटिहार ला रही थीं लेकिन पकड़ी गईं। कटिहार में पिछले महीने भी एक महिला पकड़ी गई थी जिसने शरीर पर शराब के बोतल और पाउच चिपका रखे थे और ऊपर से साड़ी और बुर्का पहन रखा था। पिछले रविवार को लखीसराय में भी तीन औरतों को 66 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया था।
दो दिन पहले मुजफ्फरपुर में यूपी से शराब लेकर ट्रेन से आ रही तीन महिलाएं पकड़ी गईं। पिछले हफ्ते तो यूपी के चंदौली में बिहार की छह महिलाएं गिरफ्तार हो गई थीं, जिनके पास से 86 लीटर शराब के बोतल मिले थे। ये सब वो बिहार लाने गई थीं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन (मुगलसराय) पर अप्रैल में दर्जन भर से ज्यादा बिहार की महिलाएं शराब के साथ पकड़ी गईं जो वो बिहार लाने वहां गई थीं।
भागलपुर में पिछले महीने गिरफ्तार शराब तस्कर छोटू ने पुलिस को बताया था कि वो महिलाओं को हर रोज झारखंड भेजकर शराब मंगवाता है और लोकल होम डिलीवर का काम भी औरतों से ही करवाता है।