मुंबई में पीटकर झाझा पहुंचा फरार हुआ पति, पुलिस ने ली सुध
झाझा में एक पति ने अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ मारपीट की और उसे ट्रेन में छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की और झाझा पुलिस ने उसे सुरक्षित थाना लाया। सरिता देवी के घर वापस भेजने और पति...

झाझा, नि.सं.। एक सिरफिरे पति द्वारा अपनी पत्नी से मारपीट कर उसे झाझा ला फरार हो जाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बहरहाल,पति द्वारा इस तरह लावारिस सरीखे हाल में छोड़ दी गई पत्नी की तब स्थानीय लोगों एवं झाझा पुलिस ने सुध ली। पीड़िता सरिता देवी सोनो प्रखंड के चरकापत्थर कीरहने वाली बताई जाती है। उसने बताया कि उसके माता-पिता भी स्वर्गवासी हो चूके हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति मुंबई में दारू पीने के बाद मारपीट कर उसे टे्रन में चढ़ा दिया व खुद दूसरी बोगी में सवार हुआ। झाझा पहुंचने के पूर्व ही वह फरार हो लिया था।
स्थानीय लोगों द्वारा उसकी दास्तां सुने जाने के दौरान ही सुयोगवश उधर से गुजरते झाझा थाना के एएसआई मुकेश कु.सिंह ने उसको उसके बच्चे समेत सुरक्षित रूप से थाना लाकर आपबीती सुनी तथा फिर चरकापत्थर पुलिस को सूचना दे उससे उक्त पीड़िता को सकुशल उसके घर पहुंचा देने तथा प्रताड़ित करने वाले उसके पति के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई का अनुरोध किया। साथ ही इस बीच उसके आवासन व भोजन के नजरिए से उसे स्थानीय चरघरा स्थित लाइफ केयर नामक एक संस्था के पास पहुंचा दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।