ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार की मौत
Basti News - बस्ती। परशुरामपुर थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर सायं करीब आठ बजे निमंत्रण से
बस्ती। परशुरामपुर थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर सायं करीब आठ बजे निमंत्रण से लौट रहे माचा गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मार दिया। जिसके चलते बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। थानाक्षेत्र के रानीपुर निवासी सुभाष श्रीवास्तव पुत्र स्व. रामकुमार बाइक लेकर गांव के करीब ही माचा गांव में एक बहूभोज में शामिल होकर घर लौट रहे थे कि गोरखपुर-अयोध्या हाइवे पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तर ट्रेलर ने ठोकर मारते हुए रौंद दिया जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रेलर को पकड़ मृतक के शव को कब्जे में ले लेकर कार्रवाई करने में जुट गई।
मृतक सुभाष के परिवार में पत्नी, दो बेटियां व एक बेटा है। एक लड़की की शादी हो चुकी है। दूसरी की शादी जून महीने में होनी तय है। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन को पकड़ लिया गया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।