Police Seizes 126 Liters of Alcohol from Smuggler s Bike in Bihar बाइक पर लदी भारी मात्रा में शराब बरामद , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Seizes 126 Liters of Alcohol from Smuggler s Bike in Bihar

बाइक पर लदी भारी मात्रा में शराब बरामद

प्रतापपुर-मठिया मार्ग पर पुलिस ने एक बाइक पर लदी 126 लीटर शराब बरामद की। शराब तस्कर यूपी से बिहार में शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस को देखकर तस्कर बाइक और शराब फेंककर भाग गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 10 May 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
बाइक पर लदी भारी मात्रा में शराब बरामद

नौतन, एक संवाददाता।प्रतापपुर-मठिया मार्ग के शाहपुर नहर मार्ग पर स्थानीय पुलिस ने सूचना के आधार पर एक बाइक पर लदी भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। जबकि, पुलिस को देख शराब तस्कर बाइक व शराब फेंक भागने में सफल रहा। शराब तस्कर यूपी से बिहार में बाइक से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसी दौरान स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि यूपी से एक बाइक पर शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार में सप्लाई करने के लिए जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बताए गए मार्ग पर सघन वाहन जांच करने लगी। इसी दौरान शाहपुर नहर मार्ग पर यूपी की ओर से बड़ी- बड़ी बोरी लादे आ रही एक बाइक को जांच के लिए रोका गया।

पुलिस को देख शराब तस्कर बाइक व शराब फेंक भागने लगे। पुलिस ने काफी दूर तक उनका का पीछा किया। लेकिन, खेतों व झाड़ियों का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल हो गए। इसके बाद पुलिस ने बाइक पर लदी बोरियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोरियों से 126 लीटर शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि फरार शराब तस्कर की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।