Youth Empowerment through Wushu and Judo Kriya Bharati s Mission क्रीड़ा केंद्र से क्रीड़ा भारती का लक्ष्य होगा पूरा : डॉ.रमेश, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsYouth Empowerment through Wushu and Judo Kriya Bharati s Mission

क्रीड़ा केंद्र से क्रीड़ा भारती का लक्ष्य होगा पूरा : डॉ.रमेश

बक्सर में क्रीड़ा भारती द्वारा वुशू और जूडो के खिलाड़ियों से मुलाकात की गई। संगठन का उद्देश्य खेल के माध्यम से चरित्र निर्माण और स्वस्थ जीवन को प्रोत्साहित करना है। बैठक में विभिन्न क्रीड़ा केंद्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 10 May 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
क्रीड़ा केंद्र से क्रीड़ा भारती का लक्ष्य होगा पूरा : डॉ.रमेश

युवा के लिए ------- उत्साह वुशू एवं जुडो के खिलाड़ियों से मिले और उनका प्रदर्शन भी देखा खेल से चरित्र निर्माण एवं चरित्र से राष्ट्र निर्माण का कार्य करती है फोटो संख्या-20, कैप्सन- शनिवार को कला भवन में उपस्थित वूशु व जूडो के खिलाड़ी व अतिथि। बक्सर, निज संवाददाता। खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित राष्ट्रव्यापी खेल संगठन क्रीड़ा भारती के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में क्रीड़ा भारती के उत्तर पूर्व क्षेत्र सह संयोजक उमेशजी का प्रवास बक्सर में हुआ। स्मृति कॉलेज के निदेशक सह क्रीड़ा भारती प्रांत मंत्री डॉ. रमेश कुमार के मार्गदर्शन एवं संयोजन में जिला कार्यकारिणी की बैठक एवं अन्य कार्यक्रम संपन्न हुए।

एप्टेक सह स्मृति कॉलेज परिसर में जिला कार्यकारिणी की बैठक का प्रारंभ हनुमानजी एवं मां भारती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। बैठक में क्षेत्र सह संयोजक ने कहा कि क्रीड़ा भारती खिलाड़ियों में खेल से चरित्र निर्माण एवं चरित्र से राष्ट्र निर्माण का कार्य करती है। शिक्षाविद् सह प्रांत मंत्री डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि यह संगठन हर उम्र की महिला-पुरूष को खेलने और व्यायाम से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करता है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप पाठक ने किया। बैठक के बाद कला केंद्र में वुशू एवं जुडो के खिलाड़ियों से मिले और उनका प्रदर्शन भी देखा। रामरतन पाठक एवं कोच लव कुमार के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों का प्रशिक्षण आगे बढ़ रहा है। डॉ.रमेश ने कहा कि क्रीड़ा केंद्र से क्रीड़ा भारती का लक्ष्य पूरा होगा। जिलाध्यक्ष प्रदीप पाठक ने कहा कि जिला में प्रस्तावित विभिन्न क्रीड़ा केंद्र में वुशू क्रीड़ा केंद्र के रूप में मान्यता दी जाएगी। बक्सर की वुशू अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल विजेता दीक्षा कुमारी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी अमीषा भी उपस्थिति रहीं। भोजपुर विभाग संयोजक डॉ.अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला मंत्री अरविंद राय, सह मंत्री आशुतोष ओझा, योग प्रमुख संदीप कुमार सहित कोच व दर्जनों खिलाड़ी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।