रेल पटरी पार करने दो लोगों पर हुई केस दर्ज
रेल पटरी पार करने वालों को किया गिरफ्तार, किया केस दर्ज रेल पटरी पार करने वालों को किया गिरफ्तार, किया केस दर्ज रेल पटरी पार करने वालों को किया गिरफ्त

कटिहार, एक संवाददाता रेल पटरी की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल अभियान चला रही है। बारसोई आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी शंकर कुमार दास के नेतृत्व में गठित टीम ने बारसोई- कटिहार, बारसोई-राधिकापुर, बारसोई- किशनगंज रेलखंड पर अवस्थित रेलवे पुल की सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ा दिया है। टीम में शामिल आरपीएफ दारोगा अजीत कुमार के अलावा अन्य सुरक्षा बल ने पुल पर गश्त किया। गश्त के क्रम में रेल पटरी को पार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पोस्ट प्रभारी ने बताया कि रेलवे पटरी को अनाधिकृत रूप से पार करना गैर कानूनी है।
दो युवकों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देश पर करीब पांच- पांच सौ रुपये आर्थिक दंड वसूलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।