nephew beat killed her uncle for four thousand rs in patna चाचा ने उधार के पैसे मांग लिए, भतीजे ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsnephew beat killed her uncle for four thousand rs in patna

चाचा ने उधार के पैसे मांग लिए, भतीजे ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला

पटना में हुई इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी राजकुमार राय ने अपने चाचा के बेटे से मोबाइल खरीदने के लिए पैसे लिए थे। चाचा ने जब भतीजे से पैसे वापस मांगे तो वो नाराज हो गया। बाद में भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाचा की हत्या कर दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमSun, 11 May 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
चाचा ने उधार के पैसे मांग लिए, भतीजे ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला

बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा में शनिवार को आपसी विवाद में भतीजे ने लाठी-डंडे से पीटकर अपने चाचा की हत्या कर दी। घटना मोकामा के कन्हाईपुर गांव की है। मृतक असेसर राय (58) कन्हाईपुर टोला, वार्ड तीन के निवासी थे। परिजनों ने बताया कि असेसर राय का भतीजा राजकुमार राय ने उनके पुत्र बिरजू राय से करीब एक वर्ष पहले मोबाइल खरीदने के लिए चार हजार रुपए कर्ज लिया था। गुरुवार को बिरजू राय ने राजकुमार से उधार लिए रुपए की मांग की। जिस पर राजकुमार ने रुपये नहीं लौटाए और झगड़ा करने लगा।

देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया तो स्थानीय लोगों ने समझाकर दोनों को शांत किया। शनिवार की सुबह बिरजू के पिता असेसर राय कन्हाईपुर दियारा अपने खेत पर फसल देखने गए थे। आरोप है कि उसी दौरान राजकुमार ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर असेसर राय को लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजन असेसर राय को लेकर मोकामा रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें पटना रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका

पटना जाने के दौरान रास्ते में ही असेसर राय की मौत हो गई। मोकामा थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि असेसर राय की पत्नी उसना देवी के आवेदन पर राजकुमार राय और चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से सभी आरोपित फरार है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:लेडीज स्पेशल पिंक बस का मिल रहा परमिट, बिहार के 4 जिलों में कब से चलेंगी; जानें