Pakistan violated ceasefire Shikhar Dhawan got angry Said Ghatiya desh ne fir apna ghatiyapan poori duniya ke aage पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन तो भड़के शिखर धवन, बोले- घटिया देश ने फिर अपना घटियापन…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan violated ceasefire Shikhar Dhawan got angry Said Ghatiya desh ne fir apna ghatiyapan poori duniya ke aage

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन तो भड़के शिखर धवन, बोले- घटिया देश ने फिर अपना घटियापन…

पाकिस्तान की इस हरकत पर पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन खूब बरसे, उन्होंने पड़ोसी मुल्क को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। धवन ने लिखा कि घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 07:39 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन तो भड़के शिखर धवन, बोले- घटिया देश ने फिर अपना घटियापन…

भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार, 10 मई को युद्धविराम की घोषणा की गई थी, हालांकि कुछ घंटों बाद पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन की रिपोर्ट्स सामने आने लगी। पाकिस्तान की इस हरकत पर पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन खूब बरसे, उन्होंने पड़ोसी मुल्क को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। धवन ने लिखा कि घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया। बता दें, धवन से पहले कई क्रिकेटर पाकिस्तान की इस हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं, कई खिलाड़ियों ने एक जैसी तस्वीर ‘कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी रहती है’ पोस्ट की। इसमें वीरेंद्र सहवाग और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:कब IPL होगा बहाल, सामने आई तारीख; BCCI जल्द कर सकता है नए शेड्यूल का ऐलान

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच शनिवार को विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि दोनों पक्षों में आज शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई थी। हालांकि कुछ देर बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन हुआ।

ये भी पढ़ें:वह अपने बचे हुए टेस्ट करियर में…कोहली को लेकर लारा की बड़ी भविष्यवाणी

बता दें, पाकिस्तान से जारी तनाव के चलते ही बीसीसीआई ने IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है। दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले हफ्ते से लीग को बहाल कर दिया जाएगा, मगर पाकिस्तान अगर ऐसी ही हरकते करता रहा तो IPL 2025 का जल्द बहाल होना मुश्किल हो जाएगा।

बता दें, IPL 2025 के अभी 12-13 मैच बाकी है। PBKS vs DC मैच को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था। रिपोर्ट्स हैं कि यह मैच फिर से खेला जाएगा। बीसीसीआई जल्द नए शेड्यूल का ऐलान कर सकता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |