Uttar Pradesh Board Over 115 Complaints in 10 Days Regarding Exam Subjects गणित की दी परीक्षा, परिणाम में दिखाया अनुपस्थित, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Board Over 115 Complaints in 10 Days Regarding Exam Subjects

गणित की दी परीक्षा, परिणाम में दिखाया अनुपस्थित

Prayagraj News - प्रयागराज में यूपी बोर्ड के ग्रीवांस सेल में 10 दिनों में 115 से अधिक शिकायतें आई हैं। छात्रों का आरोप है कि उन्हें गलत विषय में अनुपस्थित दिखाया गया है। अपर सचिव विभा मिश्रा ने कहा कि शिकायतों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 11 May 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
गणित की दी परीक्षा, परिणाम में दिखाया अनुपस्थित

प्रयागराज। यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में स्थापित ग्रीवांस सेल में दस दिनों में 115 से अधिक शिकायतें पहुंच चुकी हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अधिकांश परीक्षार्थियों की शिकायत है कि उन्होंने किसी विषय की परीक्षा दी और किसी दूसरे विषय में अनुपस्थित कर दिया गया। परीक्षार्थियों ने बोर्ड की अपर सचिव विभा मिश्रा से जिस विषय की परीक्षा दी है उसके नंबर अंकपत्र सह प्रमाणपत्र पर चढ़वाने का अनुरोध किया है। अपर सचिव विभा मिश्रा का कहना है कि परीक्षार्थियों का शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि स्कूलों के प्रधानाचार्य मनमाने तरीके से परीक्षार्थियों के फॉर्म में विषय चढ़ा देते हैं।

प्रवेश पत्र मिलने पर आपत्ति करने पर छात्रों को उनके पसंदीदा विषय में परीक्षा दिला दी जाती है। चूंकि बोर्ड के रिकॉर्ड में वह विषय नहीं रहता इसलिए छात्र अनुपस्थित हो जाते है और उनका परिणाम अपूर्ण रह जाता है। केस वन: बीजेडी इंटर कॉलेज औरास उन्नाव की छात्रा लक्ष्मी सिंह ने हाईस्कूल में गणित विषय की परीक्षा दी थी। हालांकि बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र पर गृह विज्ञान विषय छपा था। परिणाम मिला तो गणित विषय में वह अनुपस्थित थी। लक्ष्मी की ओर से स्कूल के प्रधानाचार्य ने प्रार्थना पत्र देकर अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में गणित के अंक चढ़ाने का अनुरोध किया है। केस टू: अल्फिया सिद्दीकी ने कौशाम्बी के अनवारुल हक सिद्दीकी गर्ल्स इंटर कॉलेज रसूलपुर नेवादा से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। अल्फिया का कहना है कि उसने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी थी लेकिन परिणाम में कन्नड़ विषय में अनुपस्थित दिखा दिया गया। अल्फिया ने भी अंग्रेजी के अंक परिणाम में चढ़वाने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।