Protest for Train Stops at Shivnarayanpur Railway Station Local Residents Demand Convenience ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsProtest for Train Stops at Shivnarayanpur Railway Station Local Residents Demand Convenience

ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर वनांचल एक्सप्रेस, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 May 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर वनांचल एक्सप्रेस, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को रेल संघर्ष समिति, शिवनारायणपुर-मथुरापुर के बैनर तले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस धरने में मथुरापुर, खवासपुर, रानी दियारा, गोपाली चक, मोहनपुर गोघट्टा, बंधुजयरामपुर, किशनदासपुर, रामपुर, रमजानीपुर, रोशनपुर, नंदलालपुर और बीरबन्ना पंचायतों के दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए। रेल संघर्ष समिति के संयोजक ईं. अमन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन भागलपुर जिले का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का पूर्ण विकास और उन्नयन किया जा रहा है।

यह स्टेशन आसपास की 12 पंचायतों के हजारों लोगों के आवागमन और व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र है। रांची, पटना और दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें इस स्टेशन से होकर गुजरती हैं, लेकिन ठहराव नहीं होने के कारण क्षेत्रीय यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। वक्ताओं ने क्षेत्रवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वनांचल एक्सप्रेस, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनों के शिवनारायणपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग उठाई। धरना समाप्त होने के बाद स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे मालदा को ज्ञापन सौंपा गया। समिति ने 30 दिनों का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि उक्त ट्रेनों का ठहराव नहीं किया गया, तो विशाल जन आंदोलन और रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। धरने में पूर्व विधायक पीरपैंती रामविलास पासवान, अवधेश पोद्दार, शिवेंद्र कुमार ललन, शत्रुघ्न सिंह, डॉ. उदय प्रकाश, ज्वाला सिन्हा, पूर्व मुखिया अमर कुमार, प्रो. निरंजन सिंह, डॉ. प्रकाशचंद्र सिन्हा, विजय पंडित, दिवाकर कुमार, स्वप्न विमल, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज साह, प्रवेश सिन्हा, विद्यानंद, आलोक झा, राजा बाबू, मुकेश, बजरंग सेवा समिति के प्रदीप सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।