Massive Hanuman Festivals on 13th May Temples Ready for Thousands of Devotees ज्येष्ठ माह का पहला मंगल कल, आधी रात से शुरू हो जाएंगे महावीर के दर्शन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMassive Hanuman Festivals on 13th May Temples Ready for Thousands of Devotees

ज्येष्ठ माह का पहला मंगल कल, आधी रात से शुरू हो जाएंगे महावीर के दर्शन

Lucknow News - 13 मई को जेठ के पहले बड़े मंगल के अवसर पर लखनऊ में हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिरों में तैयारी अंतिम चरण में है। भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिसमें टेंट, कालीन और एसी की व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 12 May 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
ज्येष्ठ माह का पहला मंगल कल, आधी रात से शुरू हो जाएंगे महावीर के दर्शन

13 मई को जेठ का पहला बड़ा मंगल शहर में हजारों स्थान पर लगेंगे भंडारे लखनऊ, संवाददाता। ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर संकटमोचक हनुमान जी के दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। हनुमान मंदिरों में रंग-रोगन के साथ ही बिजली की झालरों से सजाया जा रहा है। भक्तों को जेठ की भीषण गर्मी से बचाने के लिए मंदिर परिसर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। टेंट लगाए गए हैं और फर्श पर कालीन बिछायी गई है। वहीं सुरक्षा के खास इंतजाम के साथ ही महिलाओं और पुरुषों के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

मंदिरों में सोमवार रात 12 बजे से ही दर्शन शुरू हो जाएंगे। इस दौरान शहर भर में हजारों स्थानों पर भंडारे, सुंदरकांड का पाठ और जागरण भी होंगे। अलीगंज हनुमान मंदिर में होगा नए द्वार से होगा प्रवेश अलीगंज नया हनुमान मंदिर में ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल से पूर्व सोमवार रात 12 से हनुमान जी के दर्शन शुरू हो जाएंगे। इस दौरान लेटकर परिक्रमा करने वाले भक्तों को पहले दर्शन कराया जाएगा। अलीगंज श्री महावीर जी ट्रस्ट के सचिव राजेश कुमार पाण्डेय (रिटायर आईपीएस) ने बताया कि मंगलवार सुबह छह आरती और फिर हनुमान जी को बाल भोग लगाया जायेगा। फिर 8.30 बजे से 10 बजे तक प्रसाद वितरण किया जायेगा। बड़े मंगलवार को हनुमान जी को स्वर्ण मुकुट धारण कराया जायेगा। इस बार मंदिर के मुख्य द्वारा का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। इसलिए भक्तों को इसी द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। निकासी के लिए नया मार्ग मंदिर के पीछे बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पर्यटन विभाग व ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आने वाले भक्तों की संख्या की गणना भी करायी जाएगी। जिससे आने वाले मंगलवार को भक्तों की संख्या के अनुसार उनकी सुरक्षा और सुविधाएं बढ़ायी जा सकें। एक अनुमान के अनुसार बीते वर्ष पहले बड़े मंगल को लगभग पांच लाख भक्तों ने दर्शन किए थे। हनुमान सेतु मंदिर में आज मध्य रात्रि से दर्शन शुरू श्री संकट मोचन हनुमान जी मंदिर, हनुमान सेतु में भी सोमवार मध्य रात्रि 12 बजे से दर्शन प्रारंभ हो जाएंगे और मंगलवार रात्रि 12 बजे चलता रहेगा। भक्तों का प्रवेश परिक्रमा पथ प्रवेश द्वार से होगा और गणेश द्वार की ओर से निकासी होगी। मंदिर के अन्य द्वार बंद रहेंगे। दर्शनार्थियों के वाहनों का प्रवेश गोमती ब्रिज की ओर से होगा और पार्किंग से निकासी न्यू हैदराबाद की ओर से होगी। पार्किंग के भर जाने पर वाहन कॉल्विन कॉलेज औश्र अपार्टमेंट के सामने रोड साइट खड़े किए जाएंगे। उनकी निकासी लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर होगी। मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों से अपील की है कि वह बहुमूल्य वस्तुएं पर्स, बैग, किसी प्रकार का अस्त्र या कोई आपत्तिजनक वस्तु लेकर मंदिर में प्रवेश न करें। छाछी कुआं में भक्तों के लिए एसी और कूलर शहर के सबसे पुराने में मंदिरों में एक मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास स्थित छाछी कुआं हनुमान मंदिर में भक्तों की गर्मी से राहत देने के लिए एसी और कूलर की व्यवस्था की गई है। मंदिर के पुरजारी राघवेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर के कपाट सुबह साढ़े चार बजे खुल जाएंगे। आरती के साथ ही भक्त दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में पुताई और सफाई का काम जोरो पर है। वहीं पांचों मंगल भंडारे और प्याऊ लगाये जाएंगे। मंदिरों में होगी भजन संध्या और सुंदर कांड का पाठ राणा प्रताप मार्ग श्री हनुमंत धाम मंदिर में पहले बड़े मंगल पर सुंदरकांड का पाठ, भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं दर्शन के लिए मंदिर के कपाट भोर में ही खुल जाएंगे। दोपहर दो बजे से प्रसाद वितरण शुरू हो जाएगा। श्री हनुमान जी मंदिर अमीनाबाद में भी सोमवार रात्रि 12 बजे से बजरंग बली बाबा के दर्शन प्रारंभ हो जाएंगे। मंदिर को रंगबिरंगी बिजली की झलरों और फूलों से सजाया जा रहा है। पक्का पुल स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर पहले मंगलवार को सुबह पांच बजे मंगला आरती होगी। इसके साथ ही दर्शन शुरू हो जाएंगे। इसके बाद हनुमान जी को सिंदूर लेपन होगा। आरती और फिर भंडारा होगा। शाम को सुंदर कांड का पाठ और भजन कीर्तन होंगे। वहीं रात्र साढ़े आठ बजे संध्या महाआरती होगी। इस बार जेठ माह में पांच मंगलवार जेठ माह में इस बार पांच बड़े मंगल पड़ रहे हैं। जेठ माह की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। पहला मंगल 13 मई, दूसरा 20 मई, तीसरा 27 मई, चौथा तीन जून और पांचवा मंगल 10 जून को पड़ेगा। ऐसी मान्यता है कि बड़े मंगल पर हनुमान जी पूजा-अर्चना और ध्यान करने से भक्तों को जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।