Youth in Maghar Repair Damaged Road to Prevent Accidents युवाओं ने चंदा जुटा कर खुद की मरम्मत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsYouth in Maghar Repair Damaged Road to Prevent Accidents

युवाओं ने चंदा जुटा कर खुद की मरम्मत

Santkabir-nagar News - मगहर नगर पंचायत की मुख्य सड़क चूड़ी फरोश हरिजन बस्ती के सामने खराब हो गई थी, जिससे वाहन फंस जाते थे और दुर्घटनाएँ होती थीं। इस समस्या को देखते हुए युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर खुद सड़क की मरम्मत की। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 11 May 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
युवाओं ने चंदा जुटा कर खुद की मरम्मत

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर की मुख्य सड़क चूड़ी फरोश हरिजन बस्ती के सामने क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन फंस जाते थे और हमेशा दुर्घटना होती रहती थी। इसे देखते हुए नगर के युवाओं ने चंदा किया और स्वयं मरम्मत की। युवाओं के इस कार्य की नगर में सराहना की जा रही है। नगर पंचायत मगहर के मुख्य मार्ग सूती मिल चौराहे से खलीलाबाद को जाने वाली पिच सड़क चुड़ी फरोश हरिजन बस्ती के निकट घंस कर गड्ढे में तब्दील हो गई थी। जिसमें मार्ग से गुजरने वाले वाहन फंस जाते थे और हर समय छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती थी।

इस समस्या व बड़ी घटना न को देखते मोहल्ले के राम सरन की अगुवाई में गोपाल गौतम, बुद्धिराम, अभिषेक कुमार आदि नवजवानों ने इसे मरम्मत करने का बीड़ा उठाया और चंदा इकठ्ठा कर स्वयं इसकी मरम्मत की। नवजवानों के इस कार्य की हर तरफ चर्चा हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।