Not Virat Kohli Jitesh Sharma Revealed He was supposed to be captain RCB After Rajat Patidar Injured IPL 2025 Suspended विराट कोहली नहीं…बीच सीजन में इस खिलाड़ी को मिलने वाली थी RCB की कमान, IPL सस्पेंड होने के बाद किया खुलासा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Not Virat Kohli Jitesh Sharma Revealed He was supposed to be captain RCB After Rajat Patidar Injured IPL 2025 Suspended

विराट कोहली नहीं…बीच सीजन में इस खिलाड़ी को मिलने वाली थी RCB की कमान, IPL सस्पेंड होने के बाद किया खुलासा

IPL 2025 सस्पेंड होने से पहले आरसीबी का कप्तान बदलने वाला था। रजत पाटीदार सीएसके के खिलाफ चोटिल हो गए थे। यह जिम्मेदारी विराट कोहली को नहीं बल्कि जितेश शर्मा को मिलने वाली थी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली नहीं…बीच सीजन में इस खिलाड़ी को मिलने वाली थी RCB की कमान, IPL सस्पेंड होने के बाद किया खुलासा

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। IPL स्थगित होने के बाद कुछ खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से अलग हो रहे हैं और घर लौट रहे हैं। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष ट्रेन से नई दिल्ली पहुंचाया गया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जो LSG के खिलाफ मैच खेलने लखनऊ पहुंची थी, वह शनिवार को वापस बेंगलुरु पहुंची गई है। RCB के बेंगलुरु पहुंचने का वीडियो फ्रेंचाइजी ने खुद शेयर किया। इस वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद हर कोई हैरान था।

ये भी पढ़ें:वह अपने बचे हुए टेस्ट करियर में…कोहली को लेकर लारा की बड़ी भविष्यवाणी

दरअसल, इस वीडियो में हर खिलाड़ी IPL सस्पेंड होने से पहले टीम की परफॉर्मेंस और अपने अनुभव को शेयर कर रहा था। इस बीच टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने खुलासा किया कि वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में टीम की कमान संभालने वाले थे।

जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में कप्तान रजत पाटीदार चोटिल हो गए थे, वह लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में टीम की कमान विराट कोहली को नहीं बल्कि जितेश शर्मा को सौंपी जानी थी। हालांकि सीएसके के खिलाफ जब पाटीदार चोटिल हुए तो उस समय कोहली ने टीम को लीड किया था।

ये भी पढ़ें:टेस्ट में 2020 से भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर; कोहली टॉप-3 में

जितेश शर्मा वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, “मुझे जो अवसर दिया गया, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। वे मुझे आरसीबी की कप्तानी करने का अवसर दे रहे थे और यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं सोच रहा था कि सही कॉम्बिनेशन क्या होगा क्योंकि देवदत्त [पडिक्कल] और रजत दोनों उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह लेना एक बड़ी जिम्मेदारी थी। और पॉइंट्स टेबल में हम जिस स्थिति में थे, उसके अनुसार हम यह गेम जीत सकते थे। यह सब मेरे दिमाग में चल रहा था और उन 2-3 दिनों में कोचों और खिलाड़ियों के साथ सभी बैठकें, बल्लेबाजी क्रम, गेंदबाजों के साथ चर्चा। मुझे बहुत मजा आया।”

बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह सीजन शानदार रहा है। टीम ने अभी तक खेले 11 में से 8 मैच जीते हैं और आरसीबी पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। बेंगलुरु को प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए अब सिर्फ एक जीत की दरकार है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |